कोहली इस 19 साल के युवा को नेट्स पर देखकर हुए हैरान, अब करेगा चौथे वनडे में डेब्यू - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोहली इस 19 साल के युवा को नेट्स पर देखकर हुए हैरान, अब करेगा चौथे वनडे में डेब्यू

newzealand cricket team (image source: twitter)
newzealand cricket team (image source: twitter)

टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज़ जीत चुकी है। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया 3-0 से अजय बढ़त बना चुकी है। अब टीम इंडिया की निगाहें बाकि बचे दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करते हुए कीवी टीम पर क्लीन स्वीप करने का इरादा होगा।

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि कोहली को अगले दो वनडे मैचों में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को मैच में मौका दिया जा सकता है।

कोहली ने खुद किया इशारा

तीसरा वनडे मैच जीतने के बाद कोहली ने कहा कि उन्होंने शुभमन गिल को नेट्स पर बल्लेबाज़ी करते हुए देखा तो हैरान रह गए।

कोहली ने कहा कि जब वह 19 साल के थे तो वह शुभमन गिल के बराबर 10 फीसद भी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते थे। कोहली ने कहा इशारा किया कि अगले मैच यानी चौथे वनडे में इस खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है।

19 की उम्र में कीवी गेंदबाज़ों से होगा सामना

Shubman Gill of India A. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)
Shubman Gill of India A. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

शुभमन गिल की उम्र अभी 19 साल है। ऐसे में वह सचिन, पृथ्वी शॉ की जमाअत में कम उम्र में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

गिल अगर चौथे वनडे में उतरते हैं तो उनका सामना कीवी तेज़ गेंदबाज़ों से होगा। हालांकि कीवी गेंदबाज़ों की जिस तरह से बखिया भारतीय बल्लेबाज़ों ने उधेड़ी है। वह सबके सामने हैं। लेकिन तेज़ गेंदबाज़ इस युवा बल्लेबाज़ पर दबाव बनाते हुए पूरा प्रेशर बनाएंगे।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल डेब्यू मैच में टीम इंडिया के लिए कितनी यादगार पारी खेलते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर पाते हैं।

close whatsapp