Asia Cup 2023 के बीच जारी हुई वनडे रैंकिंग, गिल ने लगाई जबरदस्त छलांग, इशान किशन को भी फायदा
इशान किशन भी 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
अद्यतन - सितम्बर 6, 2023 4:32 अपराह्न

Latest ODI Ranking: टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप 2023 खेलने में व्यस्त है। इस बीच आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) जारी की है। इसमें दो भारतीय बल्लेबाजों ने लंबी छलांग लगाई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) रैंकिंग में नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नंबर-3 की रैंकिंग हासिल की है। जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे अधिक है।
उनकी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के बाद आई है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 10वें रैंकिंग पर काबिज हैं। गिल ने 62 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रन बनाए थे, जिसकी मदद से भारत ने 10 विकेट से आसान जीत हासिल की।
वहीं इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने भी लंबी छलांग लगाई है। वह टॉप-25 में शामिल हो गए हैं। किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 82 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी के बाद वह 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 8वें स्थान पर
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो जोश हेजलवुड नंबर-1 पर बने हुए हैं। मोहम्मद सिराज एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं। वह 652 रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर हैं। एशिया कप में भारत के खिलाफ चार विकेट चटकाने वाले शाहीन अफरीदी पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वनडे ऑलराउंडर की लिस्ट में शाकिब अल हसन पहले पायदान पर बने हुए हैं। जबकि एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने वाले मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर है। वहीं हार्दिक पांड्या एकमात्र भारतीय है, जो ऑलराउंडर की रैंकिंग में शामिल है। वह 10 वें स्थान पर काबिज है।