वर्ल्ड कप 2023 से पहले शुभमन गिल ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1st ODI में खेली विस्फोटक पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 से पहले शुभमन गिल ने दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1st ODI में खेली विस्फोटक पारी

भारत को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला है।

Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। गिल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने गायकवाड़ के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान गिल ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

हालांकि, पहले गायकवाड़ (71) आउट हुए, इसके बाद शुभमन गिल भी एडम जम्पा का शिकार बने। आउट होने से पहले दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 63 गेंदों में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। बहरहाल, खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

शमी ने चटकाए 5 विकेट

इससे पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 300 रनों का आंकड़ा पार करने नहीं दिया। पारी के पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को स्लीप में गिल के हाथों लपकवाकर मोहम्मद शमी ने मेहमान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बीच अच्छी साझेदारी हुई और दोनों ने पारी को संभाल लिया। लेकिन स्मिथ को एक शानदार गेंद पर बोल्ड कर शमी ने अपनी दूसरी सफलता हासिल की। इसके बाद आखिरी ओवरों में विकेट चटकाते हुए शमी ने 5 विकेट हॉल प्राप्त किया।

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया को 276 के स्कोर तक पहुंचने में डेविड वॉर्नर ने 52 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही विकेटकीपर जोश इंगलिस और स्टीव स्मिथ ने क्रमश: 45 व 41 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 39 और कैमरन ग्रीन ने 31 रनों की अहम पारी खेली।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए