Shubman Gill ने स्टार क्रिकेटर बनने तक के सफर को लेकर कही बड़ी बात

“मेरे माता-पिता हमेशा मुझे…”- शुभमन गिल ने स्टार क्रिकेटर बनने तक के सफर को लेकर दिया बड़ा बयान

शुभमन गिल आज अपने क्रिकेट करियर में जिस मुकाम पर है, उसका क्रेडिट उन्होंने अपने माता-पिता को दिया है।

Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)
Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन में अपनी कप्तानी से गिल क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस को प्रभावित कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 6 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना जौहर दिखा रहे हैं। गिल 6 मैचों में 51 के औसत और 151.79 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बना चुके हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। आईपीएल के आगामी मैचों में भी शुभमन अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए टीम को मैच जीताना चाहेंगे। इस बीच शुभमन गिल ने अपनी क्रिकेटिंग जर्नी में माता-पिता के योगदान को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मेरे माता-पिता दोनों हमेशा मेरी साइड में हैं- Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) आज अपने करियर में जिस मुकाम पर है, उसका क्रेडिट उन्होंने अपने माता-पिता को दिया है। गिल का परिवार एक गांव में रहता था, लेकिन बेटे के सपने के लिए पिता ने शहर में शिफ्ट होने का बड़ा फैसला लिया था।

गिल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे अधिक प्रभाव मेरे पिता से आया, जिस तरह से हम पहले गांव में रहते थे, जहां हम प्रैक्टिस करते थे। उसके बाद जब हम शहर आये तो इतना बड़ा बदलाव आया। उसके बाद, हमने वहां प्रैक्टिस किया, और जो कुछ भी मैंने वहां सीखा, उससे मेरी लाइफ में एक बदलाव आया। मेरे माता-पिता दोनों हमेशा मेरे साइड में हैं, इसलिए हर चीज ने मुझे बहुत प्रभावित किया है।’ 

राहुल द्रविड़ की इस सुझाव को फॉलो करते हैं गिल

शुभमन गिल ने भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ के एक सुझाव का खुलासा किया, जिसे वो फॉलो करते हैं। गिल ने आगे कहा, ‘राहुल सर ने मुझसे कहा है कि आपको हमेशा अपने खेल पर भरोसा करना होगा, चाहे परिस्थिति कुछ भी हो, आपने जो भी तैयारी की है, उस पर हमेशा भरोसा रखें, हमेशा अपनी अंतरात्मा पर भरोसा रखें, चाहे बात भारत ए की हो या फिर भारत की।’ 

शुभमन गिल ने अपने खेल में आए बदलावों को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मेरे खेल में जो भी बदलाव आए, वे सभी अनुभव से आए हैं, कोई तकनीकी बदलाव या ऐसा कोई बदलाव नहीं। मैं अपनी बल्लेबाजी में महसूस करता हूं, जैसे-जैसे आप गेंद खेलते हैं, जैसे-जैसे आप ऊपर जाते हैं, वह अनुभव आपकी बल्लेबाजी में आता है। वह मानसिक बदलाव आता है, यही है जो बदलाव आया है।’

गुजरात टाइटंस आज (17 अप्रैल) होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने के लिए तैयार है।

close whatsapp