Shubman Gill ने स्टेडियम को बताया खास, तो सीरीज को लेकर श्रेयस और अक्षर ने भी की बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

Shubman Gill ने स्टेडियम को बताया खास, तो सीरीज को लेकर श्रेयस और अक्षर ने भी की बात

Shubman Gill ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को आखिरी वनडे मैच में भी मात दे दी, वहीं इस वनडे मैच में Shubman Gill ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका था। ऐसे में टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर गिल का एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जहां इस वीडियो में उन्होंने कई चीजों को लेकर बात की है।

ये स्टेडियम खास है Shubman Gill के लिए

टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर आए वीडियो में Shubman Gill ने खुलकर बात की है, इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद के स्टेडियम को लेकर भी बयान दिया। वीडियो के शुरूआत में गिल ने कहा कि-अहमदाबाद के इतने बड़े स्टेडियम में काफी लोग आते हैं, उनसे मुझे काफी एनर्जी मिलती है और इस स्टेडियम की अलग ही वाइब है। मैंने और टीम ने जो प्रदर्शन किया उससे मैं काफी संतुष्ट हूं और तीसरे मैच से पहले ये बात हुई थी की हम जीत का सिलसिला जारी रखेंगे।

अय्यर और अक्षर क्या बोले?

वहीं इस वीडियो में श्रेयस अय्यर ने कहा कि- इस जीत को हासिल कर के काफी अच्छा लग रहा है, हमें सभी को पता है कि इंग्लिश टीम कितनी अच्छी है। मैं रनों का काफी भूखा हूं और इस सीरीज में भी शतक से चूका हूं, तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रन बनाने पर फोकस होगा। तो अक्षर ने कहा कि- टीम की जीत में सभी का योगदान था, इस जीत से टीम को आत्मविश्वास मिलेगा।

Shubman Gill ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

दूसरी ओर Shubman Gill ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया, जहां उन्होंने तीनों वनडे मैचों में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में शुभमन ने कुल 259 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी निकले थे।

Shubman Gill सहित बाकी खिलाड़ियों का बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

गिल ने कुछ इस तरह मनाया था अपने शतक का जश्न

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

टीम इंडिया के लिए शानदार रही ये वनडे सीरीज

*टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर वनडे सीरीज 3-0 अपने नाम की।
*साथ ही इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने ठोका था शानदार शतक।
*तो विराट कोहली भी नजर आए अपनी पुरानी लय में और आखिरी मैच में लगाया अर्धशतक।
*इस सीरीज के जरिए यशस्वी जायसवाल, हर्षित और वरुण चक्रवर्ती ने किया अपना वनडे डेब्यू।

close whatsapp