IND vs AUS: मुकाबले के तीसरे दिन शुभमन गिल ने जड़ा बेहतरीन शतक, ट्विटर में तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: मुकाबले के तीसरे दिन शुभमन गिल ने जड़ा बेहतरीन शतक, ट्विटर में तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 3 विकेट खोकर 289 रन बना चुका है और अब वो 191 रन से पीछे है।

Shubman Gill and Australia Team (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill and Australia Team (Pic Source-Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन संपन्न हुआ। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 3 विकेट खोकर 289 रन बना चुका है और अब वो 191 रन से पीछे है।

भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 10 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बना लिए थे। तीसरे दिन उन्होंने अपनी पारी को यहीं से आगे शुरू किया। रोहित शर्मा ने टीम को शुरुआत तो अच्छी दी लेकिन 58 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा ने भी 121 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 42 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

हालांकि तमाम भारतीय फैंस का दिल शुभमन गिल ने जीता जिन्होंने 235 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 128 रन बनाए। उन्होंने पहले रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। गिल ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। फिलहाल भारत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अच्छी स्थिति में है।

विराट कोहली ने भी चौथे टेस्ट में जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 128 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 59* रन बना लिए हैं। उनका साथ रवींद्र जडेजा दे रहे हैं जिन्होंने अभी तक 54 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 16* रन जड़ दिए हैं।

कोहली ने गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने अभी तक चौथे विकेट के लिए जडेजा के साथ 44* रन की साझेदारी कर ली है और अब खेल के चौथे दिन वो यही से आगे की शुरुआत करेंगे।ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात की जाए तो नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ने 1-1 विकेट झटके। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 480 रन बनाए थे।