ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
Asia Cup 2023: शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ जीता सभी का दिल, भारतीय टीम को काफी मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा किया
शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 133 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 121 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 10:26 अपराह्न

इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 राउंड का शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा।
बता दें, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 85 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 80 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा तौहीद हृदय ने 81 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। नसीम अहमद ने 44 रनों का योगदान दिया। मेहदी हसन ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए।
भारत की ओर से इस मैच में मोहम्मद शमी ने 8 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया जबकि शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 65 देकर तीन विकेट हासिल किए। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। इस मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने भी काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की और 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि शुभमन गिल ने अपनी टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और यह शानदार शतक पूरा किया।
मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ में
बता दें, यह मुकाबला इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर है। शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 133 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 121 रनों की जबरदस्त पारी खेली। केएल राहुल भी इस मैच में 19 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए।
भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है और वो 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ इस टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण मैच खेलेगी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो