गिल ने एयरपोर्ट पर रॉबिन मिंज के पिता संग ली फोटो, अब इंस्टा पर शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात
IPL 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने रॉबिन मिंज को 3.6 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा
अद्यतन - Feb 28, 2024 10:05 pm
शुभमन गिल इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। उन्होंने रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल के साथ अहम साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 52 रन बनाए। इस पारी के लिए उनकी खूब तारीफ भी हुई। इस बीच अब वह धर्मशाला टेस्ट के लिए रवाना हुए हैं। हालांकि, इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर रॉबिन मिंज के पिता से मिले।
गिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी लगाई है, जिसमें वह रॉबिन मिंज के पिता के साथ नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते इंटरनेट पर इसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है।
गिल ने तस्वीर के साथ लिखा है, ‘रॉबिन के पिता से मिलना सम्मानजनक है। आपका सफर और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक है। आपको आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक हूं ।’
ये रही शुभमन गिल की इंस्टा स्टोरी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ी रॉबिन मिंज की करोड़ों की बोली लगी थी। झारखंड के इस प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज को गुजरात टाइटन्स ने 3.6 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा।
बता दें कि झारखंड के गुमला के रहने वाले रॉबिन मिंज करोड़ों का आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले राज्य के पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं। उनके पिता रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक गार्ड के रूप में कार्यरत हैं।
मिंज महान एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मिंज ने धोनी की विकेटकीपिंग की तारीफ करते हुए सीएसके कप्तान की स्मार्ट कप्तानी और शांत स्वभाव के बारे में बात की।
आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम :
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, केन विलियमसन, साई सुदर्शन, राशिद खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, दर्शन नालकंडे, शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जोश लिटिल, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज।