शुभमन गिल के परफॉर्मेंस को लेकर विजय शंकर का बड़ा बयान, कहा- उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह ... - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुभमन गिल के परफॉर्मेंस को लेकर विजय शंकर का बड़ा बयान, कहा- उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह …

विजय शंकर ने कहा कि शुभमन गिल की सबसे बड़ी ताकत पॉवरप्ले में गैप ढूंढना है। 

Vijay Shankar And Shubman Gill (Photo Source: Twitter)
Vijay Shankar And Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बता दें कि उन्होंने इस सीजन तीन शतक लगाए हैं और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर-2 मैच में शुभमन गिल ने 129 रनों की पारी खेली।

गिल की इस शानदार पारी की बदलौत ही गुजरात टाइटंस 233 का स्कोर बना पाने में सफल रही। उनकी इस शानदार पारी की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी की है। इस बीच टीम के साथी खिलाड़ी विजय शंकर ने भी शुभमन गिल की शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विजय शंकर ने शुभमन गिल की बैटिंग परफॉर्मेंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, मैंने बताया था कि उसके पास अद्भुत बैटिंग स्टाइल है, जिसके कारण वह बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। आज कल जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वह अविश्वसनीय है। साथ ही जिस तरह से वह प्रैक्टिस करते हैं वह महत्वपूर्ण है। वह वही करते हैं जो वह चाहते हैं, साथ ही वह एक मकसद के साथ प्रैक्टिस करते हैं।

गिल की सबसे बड़ी ताकत पॉवरप्ले में गैप ढूंढना है- विजय शंकर 

विजय शंकर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, उन्हें पहले बॉल से ही प्रहार करते देखना अच्छा लगता है। वह दोनों करने में सक्षम हैं। एक बल्लेबाज के रूप में जब आप जानते हैं कि छक्के मारने के साथ-साथ स्ट्राइक रोटेट भी कर सकते हैं। उनकी सबसे बड़ी ताकत पॉवरप्ले में गैप ढूंढना है।

विजय शंकर ने आगे कहा कि, वह बॉल को गैप में खेल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बॉउंड्री को हिट भी कर सकते हैं। उनके पास सब कुछ है और वह जानते हैं कि उन्हें कब क्या करना है। यह एक टॉप खिलाड़ी होने की खासियत है, जो हमें दिखाता है कि यह कैसे करना है।

close whatsapp