ODI World Cup 2023: वनडे रैंकिंग में अब बाबर आजम को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे Shubman Gill, पढ़ें पूरी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: वनडे रैंकिंग में अब बाबर आजम को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे Shubman Gill, पढ़ें पूरी खबर 

गिल और आजम की रैंकिंग में सिर्फ 5 अंको का फर्क है। 

Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने बहुत ही कम समय में क्रिकेट में जगत में अपना बड़ा नाम बना लिया है। बता दें कि इस वक्त उन्हें दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, तो वहीं साल 2023 क्रिकेट के नजरिए से गिल के लिए काफी ज्यादा शानदार रहा है।

एशिया कप 2023 और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जैसा प्रदर्शन शुभमन गिल कर रहे थे, उसे देखकर लग रहा था कि वह बहुत ही जल्द आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लेंगे।

लेकिन शायद अब ऐसा हो, ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। बता दें कि डेंगू के कारण भारतीय वर्ल्ड कप टीम में शुभमन गिल पहले दो मैचों से बाहर हो चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि आगामी दो मैचों में भी वह खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। फिल्हाल गिल इस बीमारी से उबर रहे हैं।

साथ ही बता दें कि बाबर आजम और शुभमन गिल की वनडे रैंकिंग में सिर्फ 5 अंकों का फर्क हैं। आजम इस समय 835 रैंकिंग के साथ पहले नंबर पर हैं तो गिल के इस समय  830 रेटिंग पाॅइंट हैं। हालांकि, क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरूआती मुकाबलों में हिस्सा ना ले पाने की वजह से है वह फिल्हाल वनडे क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज नहीं बन पाएंगे।

दूसरी ओर, आपको शुभमन गिल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो 24 साल के गिल अभी तक टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट, 35 वनडे और 11 टीम-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 966 टेस्ट, 1917 वनडे और 304 टी-20 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: मैच भले ही भारत-अफगानिस्तान के बीच हो रहा हो, लेकिन महफिल तो धोनी ही लूटते हैं बाॅस

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए