रॉस टेलर ने सचिन तेंदुलकर को उनके संन्यास को लेकर किए गए ट्वीट का जवाब कुछ इस तरह से हिंदी में दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉस टेलर ने सचिन तेंदुलकर को उनके संन्यास को लेकर किए गए ट्वीट का जवाब कुछ इस तरह से हिंदी में दिया

रॉस टेलर ने 16 साल के लंबे करियर में न्यूजीलैंड के लिए 93 अर्धशतक 40 शतक लगाए हैं।

Ross Taylor and Sachin Tendulkar (Photo Source: GettyImages)
Ross Taylor and Sachin Tendulkar (Photo Source: GettyImages)

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर ने हाल ही में अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 4 अप्रैल को खेला गया जिसके बाद रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में एक बेहतरीन करियर के लिए इस खिलाड़ी को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिली हैं।

रॉस टेलर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में की थी और 16 साल के इस लंबे करियर के लिए भारतीय पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें ट्वीटर पर बधाई दी थी। सचिन तेंदुलकर ने रॉस टेलर की प्रशंसा करते हुए लगातार अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ उन्हें युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा भी बताया।

मास्टर ब्लास्टर ने ट्वीटर पर लिखा था “आप क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी रहे हैं और आपके खिलाफ खेलना मेरे लिए शानदार रहा है। आपने पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट में ढालने के लिए खुद को जिस तरह से तैयार किया है। यह प्रयास क्रिकेटर बनने के इच्छुक सभी छोटे बच्चों के लिए एक प्रेरणा है। एक शानदार करियर के लिए आपको हार्दिक बधाई।”

“शुक्रिया सचिन भाई”- रॉस टेलर

रॉस टेलर ने ट्वीटर पर सचिन द्वारा की गयी शुभकामनाओं का हिंदी में जवाब दिया, उन्होंने लिखा “शुक्रिया सचिन भाई आपके द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मेरे पसंदीदा खिलाड़ी से इस संदेश को पाना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है।”

आपको बता दें, जनवरी 2022 में रॉस टेलर ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 112 मुकाबलों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने 44.7 के शानदार औसत से 7683 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 236 वनडे मैच और 112 टी-20 मैच खेले  हैं। उन्होंने वनडे करियर में 47.5 के औसत से 8607 रन बनाए हैं और इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं टी-20 की बात करें तो रॉस टेलर ने अपनी टीम के लिए 26.1 औसत से 1909 रनों का योगदान दिया है।

रॉस टेलर ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 93 अर्धशतक और 40 शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं। रॉस टेलर को वर्ष 2011 में तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के कप्तान के रूप में नामित किया गया था।

close whatsapp