'मुंह बंद करके चुप-चाप बल्लेबाजी करो'- एजबेस्टन टेस्ट मैच में विराट-बेयरस्टो के बीच हुई तीखी बहस - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुंह बंद करके चुप-चाप बल्लेबाजी करो’- एजबेस्टन टेस्ट मैच में विराट-बेयरस्टो के बीच हुई तीखी बहस

टेस्ट मैच के तीसरे दिन कोहली और बेयरस्टो के बीच हुई जुबानी जंग।

Virat Kohli and Jonny Bairstow in argument (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli and Jonny Bairstow in argument (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबले में तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। बता दें, भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 84 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। शुरुआती दो दिनों तक यह मुकाबला भारत के नाम रहा है।

अभी तक इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कोई भी जुबानी जंग देखने को मिली थी लेकिन अब तीसरे दिन हमें वो भी देखने को मिल गया। यह बहस हुई भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच। बहस इतनी बढ़ गई थी कि दोनों अंपायरों को बीच में आकर उन्हें शांत कराना पड़ा। कोहली के लगातार बोलने से परेशान होकर जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें अपने होठों पर उंगली रखकर शांत रहने को कहा।

ये रही वीडियो:

 

ये सब हुआ मुकाबले के 31वें ओवर की पहली गेंद पर। यह ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे थे। कोहली जॉनी बेयरस्टो को कह रहे हैं कि ‘चुपचाप सिर्फ खड़े रहें और बल्लेबाजी करें।’ हालांकि जब मुकाबले के बीच में बारिश शुरू हो गई और दोनों खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे तब कोहली ने बेयरस्टो के कंधे पर हाथ रखा और आपस में कुछ बातचीत करने लगे।

हालांकि यह समझ पाना काफी मुश्किल था कि दोनों क्या बात कर रहे थे लेकिन दोनों की हंसी बता रही थी कि उस समय मैदान में जो कुछ भी हुआ उसे दोनों ही खिलाड़ी भूल चुके हैं। हालांकि कोहली के साथ हुई कहासुनी के बाद बेयरस्टो काफी आक्रमक से रूप  खेलते हुए दिखे उन्होंने इसके बाद लगातार चौके और छक्के जड़ना शुरू कर दिए।

कमेंट्री बॉक्स पर बैठे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने कहा कि, ‘पता नहीं इन दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या हुआ। बेयरस्टो और कोहली के बीच कुछ तो बात हुई है। शायद इंग्लिश बल्लेबाज ने कुछ कहा होगा जिसका जवाब कोहली ने दिया होगा। बहुत ही आक्रामक माहौल था। हालांकि बाद में कोहली ने स्टोक्स से कुछ कहा और उसके बाद बेयरस्टो की पीठ थपथपाने लगे जिससे मामला शांत हो जाए।

मुकाबले की बात करें तो लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 200 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि जॉनी बेयरस्टो अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। उन्होंने 113 गेंदों में 91 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड अभी भी भारत से 216 रन पीछे है।

close whatsapp