काउंटी क्रिकेट में देखने को मिला सिद्धार्थ कौल का कहर, अपने प्रदर्शन से फैलाई टीम में खुशी की लहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

काउंटी क्रिकेट में देखने को मिला सिद्धार्थ कौल का कहर, अपने प्रदर्शन से फैलाई टीम में खुशी की लहर

सिद्धार्थ कौल Northamptonshire टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

Siddarth Kaul (Image Credit- Instagram)
Siddarth Kaul (Image Credit- Instagram)

कई भारतीय खिलाड़ियों को IPL 2024 के लिए किसी ने नहीं खरीदा था, जिसके बाद वो काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए। सिद्धार्थ कौल काम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जहां इस खिलाड़ी ने काउंटी चैंपियनशिप में अपने पहले ही मैच में धाकड़ गेंदबाजी कर सभी के होश उड़ा दिए और उसके बाद से खिलाड़ी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

आखिरी बार IPL में किस टीम का हिस्सा थे सिद्धार्थ कौल?

IPL में सिद्धार्थ कौल ने अलग-अलग टीमों से कई सारे मुकाबले खेले हैं, वहीं आखिरी बार ये तेज गेंदबाज RCB टीम का हिस्सा था। लेकिन 2023 में कौल को टीम ने मौके ही नहीं दिए, जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया और IPL 2024 में उनको किसी ने नहीं खरीदा। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया और ये फैसला उनके हक में जा रहा है। कौल के अलावा इस समय पुजारा और करुण नायर भी काउंटी क्रिकेट में अपना जोर दिखा रहे हैं।

विदेशी धरती पर सिद्धार्थ कौल ने कर दिया कमाल

*सिद्धार्थ कौल Northamptonshire टीम से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं ।
*अपने पहले ही मैच में कौल ने Gloucestershire के खिलाफ किया दमदार प्रदर्शन।
*Gloucestershire के खिलाफ खेलते हुए कौल ने कुल 5 बल्लेबाजों को किया आउट।
*इस दौरान Northamptonshire के कोच ने की इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ।

सिद्धार्थ कौल की गेंदबाजी एक बार देखनी तो बनती है

इस पोस्ट पर कौल के कई साथी खिलाड़ियों ने किया कमेंट

टीम इंडिया से भी खेल चुका है ये खिलाड़ी

जी हां, IPL और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया में भी अपनी जगह बनाई थी, लेकिन इस खिलाड़ी का भारतीय टीम के साथ सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। कौल ने टीम इंडिया से कुल 3 वनडे मैच और 3 टी20 मैच खेले थे, साल 2018 में उनका डेब्यू हुआ और साल 2019 में वो आखिरी बार भारतीय टीम से खेलते हुए नजर आए थे। IPL में वो SRH, KKR, RCB और दिल्ली टीम से खेल चुके हैं।

close whatsapp