न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डॉल का बयान कहा- जब पांड्या गेंदबाजी कर सकते हैं तो श्रेयस क्यों नहीं - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डॉल का बयान कहा- जब पांड्या गेंदबाजी कर सकते हैं तो श्रेयस क्यों नहीं

भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में 65 रनों से हराया था।

Hardik Pandya and Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)
Hardik Pandya and Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। और कल 20 नवंबर को दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव के शतक और बाद में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 65 रनों से जीत लिया। और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

बहरहाल टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का लक्ष्य कीवी टीम के सामने रखा। और जबाव में पूरी कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया को 65 रनों से शानदार जीत मिली है। हालांकि भारत की इस जीत के बाद भी न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डॉल ने टीम इंडिया की एक परेशानी के बारे में बड़ा बयान दिया है। बता दें कि इस मुद्दे को मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने भी उठाया था।

टीम इंडिया की फिक्र करते हुए साइमन डॉल ने दिया बड़ा बयान

बे ओवल में खेले गए इस दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की चिंता करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डॉल ने बड़ा बयान दिया है। साइमन ने कहा कि मैच के दौरान श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज को कप्तान की मदद करने के लिए गेंदबाजी करना सीखना चाहिए।

साइमन ने कहा कि हमेशा से यही समस्या रही है। हार्दिक के चोटिल होने पर, आगे टीम इंडिया क्या करेगी। मेरा मतलब है कि शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छा काम किया था, ऐसे खिलाड़ी प्रदर्शन करते रहते हैं पर मैं सिर्फ बल्लेबाजों की बात कर रहा हूं, खासकर श्रेयस अय्यर की।

इसके अलावा साइमन ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा कि वह बहुत ज्यादा ऑफ स्पिन गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया में ऑफ स्पिन गेंदबाजों की कमी है, पर आप ऑफ स्पिन गेंदबाजी करना सीखें। वह ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं। बस इसी को लेकर मेरा सवाल है। इन युवाओं को यह जानने की जरूरत है कि उनका भविष्य क्या है।

बता दें कि इस मसले पर टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी दूसरे टी-20 मैच के बाद कहा है कि मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे जाकर मैं गेंदबाजी के और विकल्प देखना चाहता हूं। हमेशा ऐसा प्रदर्शन काम नहीं करेगा, लेकिन मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक बल्लेबाज गेंद से योगदान देना सीखें।

close whatsapp