T20 Blast 2023: Somerset के खिलाफ फाइनल हारने के बाद भी आशावादी हैं Essex के कप्तान Simon Harmer - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 Blast 2023: Somerset के खिलाफ फाइनल हारने के बाद भी आशावादी हैं Essex के कप्तान Simon Harmer

Somerset ने टी-20 ब्लास्ट के फाइनल में Essex को 14 रनों से हराया था। 

Simon Harmer (Image Credit- Twitter)
Simon Harmer (Image Credit- Twitter)

टी-20 ब्लास्ट के हाल में ही खत्म हुए सीजन में एसेक्स (Essex) ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, टीम फाइनल मैच में समरसेट (Somerset) के खिलाफ 14 रनों से मुकाबला हार गई। लेकिन फिर भी Essex टीम के कप्तान साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें जरूर निराशा है, लेकिन टीम के लिए भविष्य में कुछ बेहतरीन चीजें होने वाली हैं।

तो वहीं अपनी बात को और मजबूती देने के लिए हार्मर ने कहा है कि अगर टीम इसी तरह के खेल को आगे जारी रखती है तो वह निकट भविष्य में काफी सारी ट्राॅफी जीत सकती है। गौरललब है कि एसेक्स ने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में हाल के समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें कि टीम ने साल 2019 में काउंटी तो 2020 में बाॅब विल्स ट्राॅफी को अपने नाम किया था।

Simon Harmer ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि साइमन हार्मर ने बीबीसी एसेक्स को दिए बयान में कहा- हम क्रिकेट का एक रोमांचक ब्रांड खेलने की कोशिश कर रहे हैं और हम ऐसा पहली गेंद से करने की कोशिश करते हैं। हमने वाकई अच्छा प्रोगेस किया है और हमसे गलतियां हुई है, लेकिन इस साल हमने काफी कुछ सीखा है।

एसेक्स टीम के बारे में आप एक बात कह सकते हैं कि वे कभी भी हार नहीं मानते हैं, और अंत तक लड़ते रहते हैं। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चीज है, जिसे आप खरीद नहीं सकते हैं। यदि हम इस तरह के प्रदर्शन को जारी रखते हैं, तो बहुत ट्राॅफियां आने वाली हैं।

हार्मर ने आगे काउंटी क्रिकेट को लेकर कहा- हम धीरे-धीरे सरे (Surrey) की बढ़त को कम कर रहे हैं, और उनपर कुछ दबाव बनाना शुरू कर दिया है। मुझे लगता है कि अगर वे कहीं गलती करेंगे तो हम उनके ठीक पीछे हैं। बस हमें खुद पर ध्यान देने की जरूरत है। हम आशावादी है कि यह लंबे समय तक जारी रहेगा, और उम्मीद है कि हम इस प्रदर्शन को जारी रख पाएंगे।

close whatsapp