सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-
सर जडेजा की बल्ले वाली ‘तलवार बाजी’ को शेयर करने से, खुद को नहीं रोक पाई Rivaba Jadeja
गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी चमके आज ऑलराउंडर सर जडेजा।
अद्यतन - जनवरी 26, 2024 4:07 अपराह्न
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया हैदराबाद टेस्ट मैच में पकड़ बना रही है, जहां पहले यशस्वी और केएल राहुल के बाद अब सर जडेजा की बल्लेबाजी का कमाल देखने को मिल रहा है। गेंद के बाद अब जडेजा बल्ले से धमाल मचाने में लगे हुए हैं इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ, इस बीच ऑलराउंडर की वाइफ की इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है।
बल्ले से पहले गेंद से किया था सर जडेजा ने कमाल
जी हां, बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में भी सर जडेजा का जादू सिर चढ़कर बोला था, अपनी गेंदबाजी से इस खिलाड़ी ने कुल 3 बल्लेबाजों को आउट किया था और इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। जडेजा के अलावा अश्विन को भी 3 विकेट मिले थे और बुमराह के साथ-साथ अक्षर ने भी 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया, जिसके बाद इंग्लैंड टीम पहले ही दिन 246 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और सिर्फ बेन स्टोक्स ने ही सबसे ज्यादा टीम के लिए 70 रन बनाए थे।
Rivaba Jadeja ने जब सर जडेजा के लिए शेयर की खास इंस्टा स्टोरी
*गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी चमके आज ऑलराउंडर सर जडेजा।
*जडेजा ने अर्धशतक लगाने के बाद किया अपना तलवारबाजी वाला जश्न।
*वहीं तलवारबाजी वाले वीडियो को उनकी वाइफ Rivaba ने किया शेयर।
* Rivaba ने जश्न वाले वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर किया है शेयर।
ये तस्वीर Rivaba Jadeja के इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई है
एक नजर सर जडेजा के उस खास जश्न पर भी डालते हैं
5 दिन शायद ही चले ये टेस्ट मैच
एक बार फिर से भारत के मैदान पर इंग्लिश बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों को नहीं पढ़ पा रहे हैं, जिसके कारण पहले दिन ही मेहमान बल्लेबाज ढेर हो गए थे। साथ ही मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच में पकड़ मजबूत बना ली है, जिसके बाद तीसरे दिन पिच और टूटेगा, ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाज फिर स्पिन के जाल में फंस जाएंगे और ये टेस्ट मैच फिर शायद ही 5 दिन चले। वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो