IND vs NZ: अब तो विराट ने भी मान लिया, शुभमन गिल ही हैं टीम इंडिया के 'फ्यूचर सुपरस्टार' - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: अब तो विराट ने भी मान लिया, शुभमन गिल ही हैं टीम इंडिया के ‘फ्यूचर सुपरस्टार’

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में गिल ने 63 गेंदों में 126 रनों की शानदार पारी खेली है।

VIrat kohli and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)
VIrat kohli and Shubman Gill (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल, खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस निर्णायक मैच में गिल ने 63 गेंदों में 126 रनों की नाबाद पारी खेली है।

तो वहीं शुभमन गिल की स्पेशल पारी पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने स्पेशल पोस्ट की है। बता दें कि गिल की पारी के दम पर ही भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए, जिसके कारण मैच में टीम इंडिया को 168 रनों से बड़ी जीत मिली।

विराट कोहली ने गिल के लिए कही ये बड़ी बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में शतकवीर शुभमन गिल के लिए विराट कोहली ने स्पेशल पोस्ट करते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का सितारा बताया है। बता दें कि गिल की शानदार पारी के बाद कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और गिल की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सितारा, फ्यूजर यहां है’

तो वहीं इस मैच में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। बता दें कि अब वह भारत की तरफ से तीनों फाॅर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं। गिल से पहले ये कारनामा सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली कर चुके हैं।

कई मौकों पर खुद को क्रिकेट में भारत का भविष्य साबित करने वाले गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच खत्म होने के बाद कहा, यह खुशी देता है कि जब आप प्रैक्टिस करते हैं और आपको उसका परिणाम मिले। हर एक के पास छक्का लगाने की अलग तकनीक होती है।

हार्दिक भाई ने मुझसे बोला कि मैं जिस तरीके से बल्लेबाजी करता हूं वैसे ही करूं, ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं। जब आप देश का प्रतिनिधत्व करते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि किसी तरह की थकान आपको महसूस होती है और मुझे खुशी है कि तीनों फाॅर्मेट में मैं खेल रहा हूं।

close whatsapp