वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड टीम की चिंता सताने लगी है जोस बटलर को
इंग्लैंड को तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने हराया था।
अद्यतन - मार्च 7, 2023 10:34 अपराह्न

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में हारने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिमिटेड फाॅर्मेट के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टीम को कई विभागों में काम करने की जरूरत है।
बता दें कि बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन के ऑल राउंड प्रदर्शन की बदौलत, इंग्लैंड को वनडे सीरीज में व्हाइट वाॅश करने से रोक दिया है। गौरतलब है कि पहले मैच में शाकिब की बेहतरीन पारी के दम पर बांग्लादेश ने 247 रन बनाए तो उसके बाद गेंदबाजी में बांग्लादेश ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 43.1 ओवर में 196 रनों पर ऑल आउट कर, मैच को अपने नाम कर लिया था।
तो वहीं दूसरी तरफ इस हार के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमें अपनी टीम के कई विभागों में बदलाव करने की जरूरत है। बता दें कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।
जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच में काॅन्फ्रेंस में एनडीटीवी के एक कोट के अनुसार जोस बटलर ने कहा- मुझे लगता है कि हमने पूरी सीरीज में वास्तव में कुछ बहुत बढ़िया क्रिकेट खेला और मैंने इस बारे में कहा है कि ये हमारे लिए खुद को चुनौती देने के लिए बेहतरीन परिस्थितियां हैं।
बटलर ने आगे कहा- एक टीम के रूप में मैच का इस तरह खत्म होना, हमें कठिन लगेगा। लेकिन अब आगे सीखने के लिए काफी कुछ हैं, चीजें हमने जिस तरीके से की हैं, यह ऐसे विभाग है जहां पर हमें काम करना है और सुधार करना है।