Laura Delany के हरफनमौला खेल की बदौलत आयरलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज पर किया कब्जा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Laura Delany के हरफनमौला खेल की बदौलत आयरलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज पर किया कब्जा 

इस मैच में Laura Delany ने 20 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी अपने नाम किए

 Laura Delany (Image Credit- Twitter)
Laura Delany (Image Credit- Twitter)

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नीदरलैंड के दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच कल 16 अगस्त, बुधवार को नीदरलैंड और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच VRA क्रिकेट गाउंड पर खेला गया। बता दें कि इस मैच में आयरलैंड ने कप्तान लाॅरा डेनली (Laura Delany) के हरफनमौला खेल की बदौलत, मेजबान टीम के खिलाफ 66 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली है।

तो वहीं इस दूसरे टी-20 मैच में जीत हासिल करने के बाद मेहमान टीम ने नीदरलैंड पर टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। साथ ही आयरलैंड की कप्तान इस मैच को खेलने के बाद आयरिश टीम की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं।

Netherlands Women vs Ireland Women, 2nd T20I, मैच का हाल:

बता दें कि मैच में नीदरलैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर एमी हंटर ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, तो कप्तान लाॅरा डेनली ने 20 और ऑरला प्रेंडरजास्ट ने 25 रन जोड़े।

इसके बाद आयरलैंड से मिले 149 रनों के टारगेट का जब नीदरलैंड की टीम उतरी तो वह आयरलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे 15.5 ओवर में सिर्फ 82 रनों पर ऑलाआउट हो गई। आयरलैंड की ओर से गेंदबाजी में आयरिश कप्तान लाॅरा डेनली व अरलेन कैली ने 3-3 विकेट लिए और जाॅर्जीना डैंपसी को 2 विकेट मिले।

साथ ही अवा कैनिंग और फ्रेया सर्जेंट को 1-1 विकेट मिला। नीदरलैंड की ओर से विकेटकीपर बेबीट डे लीड ही सर्वाधिक 21 रनों की पारी खेल पाई, तो टीम की ओर से 7 खिलाड़ी तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।

ये भी पढ़ें- क्या फिट होने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते Hardik Pandya? कपिल देव का बयान आपको कर देगा हैरान!

close whatsapp