SL vs AFG 1st ODI: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान (98) शतक से चूके
अद्यतन - जून 2, 2023 6:50 अपराह्न

Sri Lanka vs Afghanistan, 1st ODI: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। तो वहीं आज 2 जून, शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा में खेला गया।
बता दें कि इस मैच में मेहमान टीम ने मेजबान टीम को एक आसान मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। साथ ही पहले वनडे को जीतकर अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, पहले वनडे मैच का हाल:
बता दें कि मैच में मेहमान टीम ने कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 268 रनों पर अपने सारे विकटे गंवा दिया।
श्रीलंका की ओर से चरित असलंका (91 रन) और धनंजय डिसिल्वा (51 रन) ही बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे। इसके अलावा पथुम निसंका ने 38 तो दुसन हेमंता ने 22 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर मैच में अफगान द्वारा शानदार गेंदबाजी की गई। टीम की ओर से फजलहक फारूकी और फरीद अहमद ने दो-दो विकेट लिए, तो अजमतुल्लाह, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद श्रीलंका से मिले 269 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने 98 तो रहमत शाह ने 55 रनों के की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रहमनुल्लाह गुरबाज ने 14, हसमतुल्लाह शाहीदी ने 38 रन बनाए, तो मोहम्मद नबी 27 और नजीबुल्लाह जादरान 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
तो वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो कसुन रजीथा ने 2 और लाहिरू कुमार व मथिशा पथिराना को 1-1 विकेट मिला। दूसरी तरफ इस मैच को जीतकर श्रीलंका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है। तो सीरीज का दूसरा वनडे मैच श्रीलंका के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण होने वाला है जोकि 4 जून को खेला जाएगा।
𝐖𝐡𝐚𝐭 𝐚 𝐖𝐈𝐍!!! 🙌
AfghanAtalan have successfully chased down the 269-run target and won the 1st ODI by 6 wickets. What an incredible all-round display this has been! 💪
Congratulations to everyone. 🤩👏#AfghanAtalan | #SLvAFG2023 | #SuperCola pic.twitter.com/TMlneluzEn
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 2, 2023