SL vs AFG 2024: दूसरे T20I मैच से पहले दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर तनाव का माहौल; टिकट के लिए फैंस ने की सारी हदें पार - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs AFG 2024: दूसरे T20I मैच से पहले दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर तनाव का माहौल; टिकट के लिए फैंस ने की सारी हदें पार

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा T20I मैच आज दांबुला में खेला जाना है।

Cricket Fans. (Image Source: X)
Cricket Fans. (Image Source: X)

Afghanistan’s tour of Sri Lanka 2024, SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान इस समय तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आमने-सामने है। इस सीरीज का पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 17 फरवरी को खेला गया, जहां मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने चार रनों की जीत दर्ज की।

अब इस T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 19 फरवरी को दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से जो दृश्य सामने आ रहे हैं, वे काफी निराशाजनक हैं, क्योंकि स्टेडियम के बाहर फैंस के बीच तनाव और आक्रोश का माहौल देखने मिला है।

SL vs AFG दूसरे T20I के लिए स्टेडियम में घुसने के लिए फैंस ने की हदें हदे पार

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड ने पहले ही घोषणा की थी कि दूसरे T20I मैच के सभी टिकट बिक गए हैं और अब कोई भी टिकट खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है। जिसके बावजूद, रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो गई है, और अफरातफरी मचा रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां भारी संख्या में फैंस जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

श्रीलंका के कोलंबो के एक पत्रकार अजाम अमीन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां फैंस दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर तनावपूर्ण स्थिति में बैरियर को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। स्टेडियम के बाहर तैनात पुलिस फोर्स भी भीड़ को देखते हुए पीछे हट गई।

यहां देखिए वो वायरल वीडियो –

यहां देखिए दोनों टीमें:

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा, दिलशान मदुशंका, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, फरीद अहमद मलिक, कैस अहमद, नूर अहमद, वफ़ादार मोमंद, मोहम्मद इशाक

close whatsapp