SL vs AFG, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच  - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs AFG, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच 4 जून को खेला जाएगा 

Sri Lanka vs Afghanistan, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)
Sri Lanka vs Afghanistan, 2nd ODI (Image Credit- Twitter)

Sri Lanka (SL) vs Afghanistan (AFG), Match Prediction: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 जून रविवार को महिंद्रा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा में खेला जाएगा।

दूसरी ओर आपको इस वनडे सीरीज के बारे में जानकारी दें, मेजबान श्रीलंका की टीम इस समय सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में अगर श्रीलंका को वनडे सीरीज में खुद को जीवित रखना है, तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। हालांकि, पहले वनडे को जीतने के बाद मेहमान टीम अफगानिस्तान से श्रीलंका को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

मैच जानकारी (Match Details):

तारीख व दिन– 4 जून 2023, रविवार

स्थान- महिंद्रा इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा

मैच शुरू होने का समय– सुबह 11 बजे (लोकल)

मौसम– साफ रहेगा

किस टीम का जीत का पलड़ा भारी– अफगानिस्तान

मैच के लिए दोनों टीमों (SL vs AFG) की संभावित (Probable) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):

अफगानिस्तान (AFG):

इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह, हजमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक।

श्रीलंका (SL):

पथुम निसंका, धनुष्का करूणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका (कप्तान), चमिक करूणारत्ने, धनजंय डिसिल्वा, मडी हेमंता, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), लाहिरू कुमारा, कासुन रजीता, मथीशा पथिराना।

SL vs AFG पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

दोनों टीमों के बीच पहले वनडे मैच को देखकर लग रहा है कि हंबनटोटा की पिच से गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती हुई दिख रही है। हालांकि, पहले वनडे में स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से अधिक मदद मिली थी। अभी तक हुए मुकाबलों में तेज गेंदबाजो ने इस पिच पर 52 और स्पिन गेंदबाजों ने 39 विकेट निकाले हैं। तो वहीं पहली पारी का औसत स्कोर 268 रन रहा है। टाॅस जीतकर कोई भी कप्तान गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगा।

SL vs AFG मैच प्रिडिक्शन, चेज करने वाली टीम जीत सकती है मैच:

अफगानिस्तान मैच में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है और पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका पावरप्ले में 55 से 65 और कुल स्कोर 270 से 290 रनों के बीच बना सकती है। मैच में अफगानिस्तान की जीत होगी।

तो वहीं दूसरी स्थिति में श्रीलंका टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है और पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान पावरप्ले में 60 से 70 और कुल स्कोर 290 से 310 रनों के बीच बना सकती है। मैच में श्रीलंका की जीत होगी।

close whatsapp