SL vs AFG, 2nd T20I आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा Sri Lanka vs Afghanistan के बीच का मैच?

SL vs AFG, 2nd T20I Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

रंगगिरी दाबुंला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा ये मैच

Sri Lanka vs Afghanistan, 2nd T20I (Image Credit- Twitter X)
Sri Lanka vs Afghanistan, 2nd T20I (Image Credit- Twitter X)

प्रीव्यू (Preview)

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रोमांचक तरीके से 4 रनों से अपने नाम किया था। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच 19 फरवरी को सीरीज का दूसरा मैच रंगगिरी दाबुंला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल कर मेजबान टीम की निगाहें सीरीज को अपने नाम करने पर होंगी। आइए जानते हैं इस मैच में किस टीम का पलड़ा है भारी

मैच जानकारी (Match Details)

Particulars Details
Match Afghanistan Tour of Sri Lanka 2024, 2nd T20I
Venue Rangiri Dambulla International Stadium, Dambulla
Date & Time Monday, February 19, 7:00 PM (IST)
Live Broadcast and Streaming Details Sony Sports Network and SonyLIV app

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

पहले टी20 मैच में दाबुंला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल नजर आई थी। हालांकि, खेल में गेंद के पुराने होने के बाद रन बनाने में बल्लेबाजों को काफी परेशानी होने वाली है। कुछ ऐसी ही पिच एक बार फिर से दूसरे टी20 मैच में देखने को मिल सकती है। टाॅस जीतकर कोई भी कप्तान गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगा। 160 रनों से लेकर 170 रनों का स्कोर पहली पारी का बेस्ट स्कोर साबित हो सकता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records)

Matches Played 6
Sri Lanka won 4
Afghanistan won 2
NR 0

संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):

श्रीलंका (SL)

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तीक्षना, बिनुरा फर्नाडो, मथीशा पथिराना।

अफगानिस्तान (AFG)

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, नवीन उल हक, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable best batter of the match)

अपनी पावरहिटिंग बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज मैच के बेस्ट बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। हालांकि, पहले टी20 मैच में वह 6 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच में वह शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable best bowler of the match)

पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना को प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया था। पहले मुकाबले में उन्होंने कोटे के चार ओवर में 24 ओवर में 4 विकेट हासिल किए थे। तो वहीं एक बार फिस दूसरे टी20 मैच में पथिराना इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

कौन जीतेगा आज का मैच (Today’s Match Prediction): पहले गेंदबाजी करने वाली टीम मैच जीत सकती है मैच

सिनैरियो 1 (Scenario 1)

श्रीलंका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

पावरप्ले का स्कोर- 45-55

पहली पारी का स्कोर- 160-170

श्रीलंका ने जीता मैच

सिनैरियो 2 (Scenario 2)

अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

पावरप्ले का स्कोर- 40-50

पहली पारी का स्कोर- 165-175

अफगानिस्तान ने जीता मैच

close whatsapp