SL vs AFG: तीसरे टी20 मैच में नो बाॅल ना देने पर अंपायर लिंडन हनीबल पर फूटा वानिंदु हसरंगा का गुस्सा, कही ये बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs AFG: तीसरे टी20 मैच में नो बाॅल ना देने पर अंपायर लिंडन हनीबल पर फूटा वानिंदु हसरंगा का गुस्सा, कही ये बड़ी बात

अफगानिस्तान ने मैच में 3 रन से जीत हासिल की।

Wanindu Hasaranga (Image Credit- Twitter X)
Wanindu Hasaranga (Image Credit- Twitter X)

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कल 21 फरवरी को दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मैदान पर मौजूद स्क्वायर लेग अंपायर द्वारा एक नो बाॅल ना देने परस लंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया। और अब उन्होंने अंपायर लिंडन हनीबल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

गौरतलब है कि मैच में जब श्रीलंका को आखिरी तीन गेंद पर जीत के लिए 11 रनों की जरूरत होती है तो इस समय स्ट्राइकर मौजूद कमिंडू मेंडिस को अफगानी गेंदबाज वफादर मोमंड कमर से थोड़ा ऊपर गेंद फेंकते हैं, लेकिन अंपायर द्वारा यह नो बाॅल नहीं दी जाती है। इसके बाद मैच में अफगानिस्तान 3 रनों से जीत हासिल करती है।

अंपायर पर जमकर बरसे वानिंदु हसरंगा

तो वहीं मैच के खत्म होने के बाद किसी का नाम ना लेते हुए हसरंगा ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- इंटरनेशनल मैच में इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए। यदि यह कमर के पास की ऊंचाई होती तो कोई समस्या नहीं होती।

लेकिन जो गेंद इतने ऊपर से जा रही है, और यह थोड़ी और ऊपर होती तो बल्लेबाज के सिर पर लगती। यदि आप मैच ऐसी घटनाएं नहीं देख सकते हो तो आप इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। अगर आप कोई दूसरा काम करते, तो शायद ज्यादा अच्छा होता।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो अफगानिस्तान ने मुकाबले में 3 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। अफगान टीम के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इसके बाद, जब श्रीलंका अफगानिस्तान से मिले 210 रनों के मजूबत लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना पाई और मैच को 3 रनों से गंवा दिया। हालांकि, इस मैच में हार के बाद भी श्रीलंका ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

close whatsapp