श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका

विक्टोरियन बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जॉन हॉलैंड भी अभी अपनी चोट से उबर रहे हैं।

Ashton Agar. (Photo by Robert Prezioso/Getty Images)
Ashton Agar. (Photo by Robert Prezioso/Getty Images)

श्रीलंका के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार तरीके से शुरुआत करते हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच को सिर्फ 3 दिनों में खत्म करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जिसके बाद अब टीम की नजरें सीरीज के अगले टेस्ट मैच में जीत पर होगी ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया जा सके। लेकिन टीम को दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा झटका स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर के रूप में लगा है।

दरअसल बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर साइड स्ट्रेन की वजह से देश वापस लौट चुके हैं, जिसके बाद अब उनकी जगह पर जॉन हॉलैंड को टीम में शामिल किए जाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि हॉलैंड भी इस समय अपनी चोट से उबर रहे हैं। एश्टन एगर इससे पहले कोरोना संक्रमित होने की वजह से पाकिस्तान के दौरे पर भी एक भी मैच नहीं खेल सके थे।

इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी एश्टन एगर अनफिट होने की वजह से नहीं खेल सके थे, जिसके बाद उनकी जगह पर टीम में मिचल स्वेप्सन को शामिल किया गया था। सभी को उम्मीद थी कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले एगर पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे और नाथन लियोन के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन अब उन्हें वापस अपने देश लौटना पड़ रहा है।

वहीं हॉलैंड को लेकर बात की जाए तो इस बात की उम्मीद काफी कम ही है कि उनको दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिले। क्योंकि पहले टेस्ट मैच में स्वेप्सन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें स्वेप्सन ने अपनी गेंदबाजी के दम पर कप्तान पैट कमिंस का भरोसा जरूर जीतने में कामयाबी हासिल की है।

मिचल स्वेप्सन ने खेल को काफी बेहतर तरीके से समझा

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद मिचल स्वेप्सन की तारीफ करते हुए अपने बयान में कहा था कि, मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं। जिसमें स्वेप्सन ने हमें शुरुआती समय में ब्रेकथ्रू दिलाने का काम किया जिससे हम मैच में अपनी पकड़ को पहले दिन ही काफी मजबूत करने में कामयाबी हासिल कर सके।

जबकि दूसरी तरफ हॉलैंड उंगली में लगी चोट के कारण गाले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जायेंगे।

close whatsapp