SL vs IND 2024, 3rd ODI Stats Review: श्रीलंका की भारत पर ऐतिहासिक जीत सहित, बने ये खास रिकाॅर्ड व स्टैट्स
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 27 साल बाद सीरीज जीती है।
अद्यतन - Aug 8, 2024 11:31 am

SL vs IND 2024, 3rd ODI Stats Review: श्रीलंका और भारत के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 7 अगस्त, बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने 110 रनों से जीत हासिल की है।
तो वहीं इस जीत के साथ श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 27 साल बाद कोई वनडे सीरीज जीती है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की। खैर, आइए जानते हैं इस मैच में बने कुछ खास रिकाॅर्ड व स्टैट्स:
श्रीलंका बनाम भारत तीसरे वनडे मैच में बने रिकाॅर्ड व स्टैट्स पर एक नजर
2 – इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने दो छक्के लगाए और इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित और क्रिस गेल के इस समय 331 छक्के हो गए हैं। तो वहीं 351 छक्कों के साथ शाहिद अफरीदी पहले नंबर पर मौजूद हैं।
1 – श्रीलंकाई ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालगे ने मैच में 5 विकेट लिए। इस फाइफर के साथ वह भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। एक्टिव प्लेयर्स में मुस्तफिजुर रहमान के नाम 3 और मिचेल स्टार्क के खिलाफ 2 फाइफर भारत के खिलाफ दर्ज हैं।
1 – इस सीरीज में 43 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए, जो एक तीन मैचों की किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे अधिक है।
5 – इस मैच में भारत ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 9 विकेट गंवाए, जो वनडे में भारत का 5वां मौका था जब भारत ने किसी वनडे मैच में 9 विकेट गंवाए।
3 – यह तीसरी बार है जब श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 15 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं, जिसमें से भारत ने 12 और श्रीलंका ने 3 जीती हैं।
3 – रोहित शर्मा ऐसे तीसरे कप्तान बने, जिनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है। रोहित से पहले 1993 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई थी।