SL vs IND 2024: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने किया बीहू डांस, वीडियो हुई वायरल  - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs IND 2024: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने किया बीहू डांस, वीडियो हुई वायरल 

श्रीलंकाई पारी के 27वें ओवर में देखने को मिली ये घटना

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

Virat Kohli Bihu Dance Viral Video: श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। तो वहीं इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज 4 अगस्त, रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है।

तो वहीं मुकाबले में श्रीलंकाई पारी के दौरान, एक कैच लपकने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बीहू डांस करने लगे हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि यह घटना श्रीलंकाई पारी के 27वें ओवर में देखने को मिली, जब अक्षर पटेल द्वारा फेंके जा रहे ओवर की चौथी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (14) शाॅट को मिस टाइम कर गए और गेंद हवा में चली गई।

तो वहीं इसके बाद कोहली ने कोई भी गलती ना करते हुए कैच लपका, और लपकने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर बीहू डांस करने लगे। कोहली की यह वीडियो वायरल होने के बाद फैंस इसको रियान पराग से जोड़कर देखने लगे, जो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और डगआउट में बैठे थे। बता दें कि बीहू डांस असम का पारंपरिक नृत्य है, और पराग असम के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

देखें विराट कोहली की बीहू डांस करते हुए वायरल वीडियो

श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य

दूसरी ओर आपको इस दूसरे वनडे मैच के बारे में जानकारी दें, तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए हैं। टीम के लिए अविष्का फर्नाडो ने 40, कुसल मेंडिस ने 30, दुनिथ वेल्लालगे ने 39 और कामिंडू मेंडिस ने 40 रनों की पारी खेली।

तो वहीं भारतीय टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए वाॅशिंगटन सुंदर को 3, कुलदीप यादव को 2 और मोहम्मद सिराज व अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या भारत श्रीलंका से मिले इस टारगेट को हासिल कर पाती या नहीं?

close whatsapp