SL vs NZ: "घर से बाहर निकालो तो मर जाती है...", पहली पारी में 88 पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs NZ: “घर से बाहर निकालो तो मर जाती है…”, पहली पारी में 88 पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 88 रनों पर ऑलआउट हो गई।

SL vs NZ (Photo Source: Getty Images)
SL vs NZ (Photo Source: Getty Images)

SL vs NZ, 2nd Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मेजबान श्रीलंकाई टीम ने दिनेश चांदीमल (116), कामिंदु मेंडिस (182*)और कुसल मेंडिस (106*) की शतकीय पारी के बल पर पहली पारी 602/5 पर घोषित की। बता दें, यह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका का सर्वोच्च स्कोर है।

पहली पारी में बल्लेबाजों के बाद श्रीलंका के गेंदबाज भी न्यूजीलैंड पर बुरी तरह से हावी पड़े। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 88 रनों पर सिमट गई, यह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में कीवी टीम का सबसे लोएस्ट टोटल है।

SL vs NZ: विलियमसन-डेरिल मिचेल सस्ते में लौटे पवेलियन

श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में न्यूजीलैंड को पहला झटका असिथा फर्नांडों ने दिया था। पहले ही ओवर में ओपनर टॉम लैथम (2) विकेट गंवा बैठे। इसके बाद प्रभात जयसूर्या ने डेवोन कॉनवे (9) और केन विलियमसन (7) पर शिकंजा कसा। एजाज पटेल को नंबर चार पर भेजा गया था, लेकिन वह 41 गेंदों में मात्र 8 रन बना पाए।

रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल भी अहम पारी खेल पाने में नाकाम रहे, उन्होंने क्रमशः 10 और 13 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल एक रन बना पाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और जयसूर्या के खिलाफ आउट हो गए।

मिचेल सैंटनर ने बनाए 29 रन

न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में मिचेल सैंटनर ने 51 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 29 रन बनाए। सैंटनर को 40वें ओवर में निशान पेरिस ने बोल्ड किया और कीवी टीम 88 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान श्रीलंका ने 514 रनों की बढ़त हासिल की और फॉलोऑन दे दिया है।

प्रभात जयसूर्या ने लिया 9वां टेस्ट पांच विकेट-हॉल

श्रीलंकाई गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में 18 ओवरों में 42 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने अपने स्पैल में 6 मेडन ओवर भी फेंके। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में यह जयसूर्या का 9वां पांच-विकेट हॉल है। वहीं, निशान पेरिस ने तीन और असिथा फर्नांडों के नाम एक विकेट शामिल रहा।

SL vs NZ: यहां देखें सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp