SL vs PAK 1st Test Day-3: सऊद शकील ने जड़ा दोहरा शतक, पाकिस्तान ने बनाई बढ़त, श्रीलंका अभी भी 135 रन पीछे - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs PAK 1st Test Day-3: सऊद शकील ने जड़ा दोहरा शतक, पाकिस्तान ने बनाई बढ़त, श्रीलंका अभी भी 135 रन पीछे

208* रन बनाकर नाबाद लौटे सऊद शकील

Saud Shakeel (Image Credit- Twitter)
Saud Shakeel (Image Credit- Twitter)

SL vs PAK 1st Test Day-3: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज 18 जुलाई को तीसरा दिन समाप्त हुआ। तो वहीं दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान सऊद शकील द्वारा खेली गई 208* रनों के पारी के दम पर मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

बता दें कि पहले पारी के आधार पर पाकिस्तान ने श्रीलंका के 312 रनों के जबाव में 461 रन बनाए और मेजबान टीम पर 149 रनों की मजबूत बढ़त बना ली। तो वहीं दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने दूसरी पारी में 3.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं, और टीम अभी भी पाकिस्तान से 135 रनों से पीछे है।

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच, तीसरे दिन का हाल:

पाकिस्तान ने आज 221 रनों से आगे खेलना शुरू किया, और टीम के लिए सऊद शकील ने 61 रनों से आगे खेलते हुए पहले शतक और उसके बाद दोहरा शतक जमाया। बता दें कि पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन पाकिस्तान और सच कहें तो सऊद शकील के नाम रहा। मैच में शकील ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली और नाबाद लौटे। तो वहीं इस पारी के दौरान शकील ने 19 खूबसूरत चौके लगाए।

इसके अलावा शकील ने आगा सलमान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी कर, पाकिस्तान को मजूबत स्थिति में पहुंचाया व सलमान ने 83 रनों की पारी खेली। साथ ही नौमान अली ने 25 और अबरार अहमद ने 10 रनों का योगदान देकर, टीम का स्कोर 461 रनों तक पहुंचाया।

दूसरी तरफ श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में रमेश मेंडिस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला, तो प्रभात जयसूर्या को तीन और विश्वा फर्नाडो व कसुन रजीथा को एक-एक विकेट मिला। तो वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 3.4 ओवर बाद बिना कोई विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं।

देखें मैच के तीसरे दिन पर फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/SharyOfficial/status/1681207319382597640?s=20

close whatsapp