SL vs PAK: कोलंबो टेस्ट में मोहम्मद रिजवान ने ली सरफराज अहमद की जगह, पाकिस्तान ने पहली बार प्रयोग किया यह नियम - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs PAK: कोलंबो टेस्ट में मोहम्मद रिजवान ने ली सरफराज अहमद की जगह, पाकिस्तान ने पहली बार प्रयोग किया यह नियम

खेल के तीसरे दिन असिथा फर्नांडो की बाउंसर सरफराज अहमद के सिर पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

Mohammad Rizwan replaces Sarfaraz Ahmed
Mohammad Rizwan replaces Sarfaraz Ahmed

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन असिथा फर्नांडो की बाउंसर विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद के सिर पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ऐसे में उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है। इसकी जानकारी पीसीबी ने दी। यह पहली बार है कि पाकिस्तान खेल के सबसे लंबे प्रारूप में कन्कशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल कर रहा है।

दरअसल, पाकिस्तान टीम की पारी के 81वें ओवर में असिथा फर्नांडो गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी पांचवीं गेंद सरफराज के सिर पर लगी। तुरंत फीजियो ने उन्हें चेक किया। सरफराज ने इसके बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन अगले ही ओवर में उन्हें मुश्किलों की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा।

मैदान छोड़ने से पहले 36 वर्षीय सरफराज ने 22 गेंदों में 14 रन बनाए थे। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में मोहम्मद रिजवान सरफराज अहमद की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में शामिल किए गए हैं।

SL vs PAK: पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में

इस मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 166 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, जबकि नसीम शाह ने तीन विकेट चटकाए।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 563 रन बना लिए हैं और श्रीलंका पर उसकी कुल बढ़त 397 रनों की हो चुकी है। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने शानदार दोहरा शतक बनाया। उन्होंने 326 गेंदों में 201 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

इसके अलावा शान मसूद ने 51 और सऊद शकील ने 57 रन बनाए। वहीं तीसरे दिन की समाप्ति पर आगा सलमान 132* और मोहम्मद रिजवान 37* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- Ashes 2023: बेन स्टोक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्क वुड ने बजाया ‘बार्बी गर्ल’ गाना, VIDEO हुआ वायरल

close whatsapp