SL vs ZIM: 6 गेंद....20 रन, फिर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने किया कुछ ऐसा, मुंह ताकते रह गए श्रीलंका के खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs ZIM: 6 गेंद….20 रन, फिर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने किया कुछ ऐसा, मुंह ताकते रह गए श्रीलंका के खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

Zimbabwe Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
Zimbabwe Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

SL vs ZIM: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। जिसे मेजबान श्रीलंका ने 2-0 से जीता था। तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज कर श्रीलंका ने दबदबा कायम रखा था।

लेकिन जिम्बाब्वे ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की, जिसके बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिम्बाब्वे ने एक गेंद शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

SL vs ZIM: श्रीलंका के टॉप ऑर्डर का खराब प्रदर्शन

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिस पर टीम सफल होते हुए नजर आई। श्रीलंका ने मात्र 27 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। पथुम निसांका (1 रन), कुसल मेंडिस (4 रन), कुसल परेरा गोल्डन डक और सदीरा समरविक्रमा (16 रन) पर पवेलियन लौट गए थे। जिसके बाद चरिथ असलांका और एंजेलो मैथ्यूज के बीच पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई।

चरिथ असलांका ने 39 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने 51 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रन की नाबाद पारी खेली। ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट और ल्यूज जोंगवी ने 2 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं वेलिंग्टन मसाकाद्जा और रिचर्ड नगरवा कके नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

यह भी पढ़े- जनवरी 17- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जिम्बाब्वे ने की शानदार बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार खेल दिखाया। हां टीम को पहला झटका चौथे ही ओवर में लगा था। जब तिनाशे कामुनहुकांवे (12 रन) पर पवेलियन लौट गए थे। क्रेग एर्विन ने 54 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की शानदार पारी खेली।

जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी। और फिर ल्यूक जोंगवी और क्लाइव मैडेंडे ने अपपना जलवा दिखाया। ल्यूक जोंगवी के नााबाद (25 रन) और क्लाइव मैडेंडे के नाबाद (15 रन) के बल पर टीम ने लक्ष्य का पीछा कर लिया। श्रीलंकाई गेंदबाज महिश तीक्षणा और दुश्मांथा चमीरा के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। ववहीं दिलशन मदुशंका और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट लिया।

यहां देखें जिम्बाब्वे के जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp