SMAT 2024: मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के सभी खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी, बनाया अनोखा और खास रिकाॅर्ड  - क्रिकट्रैकर हिंदी

SMAT 2024: मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के सभी खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी, बनाया अनोखा और खास रिकाॅर्ड 

यह टी20 इतिहास में पहली बार है जब किसी टी20 मैच में सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की

Delhi vs Manipur (Image Credit- Twitter X)
Delhi vs Manipur (Image Credit- Twitter X)

SMAT 2024: भारत के जारी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में एक अजीब घटना देखने को मिली है। बता दें कि दिल्ली बनाम मणिपुर मैच में दिल्ली के सभी 11 खिलाड़ी गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। यह टी20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार है जब किसी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की है।

मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का यह मैच खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में दिल्ली क्रिकेट टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी कर एक खास और ऐतिहासिक रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।

दिल्ली बनाम मणिपुर मैच का हाल

मुंबई में ग्रुप सी में खेले जा रहे इस मैच के बारे में बताएं तो मणिपुर ने दिल्ली के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, इसके बाद दिल्ली की कमाल की गेंदबाजी के चलते मणिपुर निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 120 रन ही बना पाई।

मणिपुर के लिए ओपनर Ulenyai Khwairakpam ने 19 रनों की पारी खेली, तो कप्तान रेक्स सिंह ने 23, विकेटकीपर अहमद शाह ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं मैच में दिल्ली के सभी 11 खिलाड़ी गेंदबाजी करते हुए नजर आए। दिल्ली के लिए हर्ष त्यागी और दिग्वेश राठी ने 2-2 विकेट हासिल किए, तो आयुष सिंह, आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद दिल्ली ने मणिपुर से मिले 121 रनों के टारगेट को 18.3 ओवर में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए यश ढुल ने 59* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो मयंक रावत ने 18 और आर्यन राणा ने 13 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में मणिपुर के लिए Bishworjit Konthoujam ने 2 और रेक्स राजकुमार, Pheiroijam Jotin, अजय लमभम सिंह और जाॅनसन सिंह को 1-1 विकेट मिला।

close whatsapp