स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में सुधार किया है।

Deepti Sharma and Smriti Mandhana (Image Source: Twitter)
Deepti Sharma and Smriti Mandhana (Image Source: Twitter)

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा जारी नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने हाल ही में समाप्त हुए महिला एशिया कप 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में एक-एक स्थानों की बढ़त के साथ क्रमशः बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है।

भारत की एशिया कप 2022 जीत के बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने रैंकिंग में किया महत्वपूर्ण सुधार

अब बाएं-हाथ की भारतीय बल्लेबाज के पास कुल 730 रेटिंग अंक हो गए हैं, और वह बल्लेबाजों के लिए आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग केवल शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (743) से पीछे हैं। वहीं दीप्ति ने हालिया महिला एशिया कप 2022 में अपने 13 विकेट लेकर एक स्थान की बढ़त के साथ गेंदबाजों के लिए आईसीसी महिला T20I प्लेयर रैंकिंग में 742 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

अब उनकी नजर शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (756) को पछाड़ने पर होगी। मंधाना और दीप्ति के अलावा, रेणुका सिंह गेंदबाजों की रैंकिंग में पांच स्थानों की बढ़त के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि स्नेह राणा ने भी पांच स्थानों की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें स्थान पर कब्जा कर लिया है। ऑलराउंडरों की सूचि में दीप्ति शर्मा तीसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि सोफी डिवाइन शीर्ष पर है।

आपको बता दें, भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा एक स्थान की बढ़त के साथ सातवें और कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ गेंदबाजों की सूची में 15 स्थानों के फायदे से 17वें स्थान पर आ गई हैं।

close whatsapp