'मुझे नहीं लगता कि उसने उनके बारे में कुछ कहा है'- बांग्लादेश के खिलाड़ियों के खिलाफ हरमनप्रीत कौर के कमेंट पर स्मृति मंधाना  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे नहीं लगता कि उसने उनके बारे में कुछ कहा है’- बांग्लादेश के खिलाड़ियों के खिलाफ हरमनप्रीत कौर के कमेंट पर स्मृति मंधाना 

टाई पर खत्म हुई थी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 

Bangladesh Women vs India Women (Image Credit- Twitter)
Bangladesh Women vs India Women (Image Credit- Twitter)

बांग्लादेश और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच कल 22 जुलाई को ढाका में हुए तीसरे वनडे मैच के दौरान, क्रिकेट फैंस को बहुत ड्रामा देखने को मिला था। बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह निर्णायक मैच टाई पर खत्म हुआ और वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई और सीरीज को दोनों देशों ने शेयर किया।

तो वहीं आपको बता दें कि जब भारत बांग्लादेश से मिले 226 रनों के टारगेट का पीछा रही थी, तो उस दौरान मैदानी अंपायर द्वारा कई पगबाधा आउट के निर्णय ऐसे दिए गए, जिन पर काफी संदेह था। तो वहीं हरमनप्रीत कौर भी संदेहस्पद तरीके से आउट दी गईं तो उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला स्टंप पर दे मारा।

दूसरी ओर, यह ड्रामा यही खत्म नहीं हुआ, बल्कि तीसरे वनडे मैच के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में हरमनप्रीत कौर ने अंपायर्स के फैसले पर सवाल खड़े किए, तो वहीं जब ट्राॅफी के लिए दोनों टीम के कप्तान एक साथ थे, तो उस समय हरमनप्रीत कौर, बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना को कहती हुई नजर आई, कि अंपायर्स को भी बुला लो फोटो के लिए। तो वहीं हरमन की इस बात से नाराज होकर सुल्ताना ने फोटो सेरेमनी में हिस्सा नहीं लिया और टीम के साथ ड्रेसिंग रूप वापिस चली गई।

तो वहीं अब हरमनप्रीत कौर द्वारा दिए इस बयान को लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत का बचाव करते हुए कहा है कि मुझे नहीं लगता कि उसने उनके बारे में कुछ कहा है।

मंधाना ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्मृति मंधाना ने पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में कहा- मुझे नहीं लगता उसने (हरमनप्रीत कौर) ऐसा कहा। आपने इसे ऐसा बता दिया है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान के प्रति कुछ कहा है। मैंने जो कुछ भी सुना, उससे लगता है कि अंपायरिंग के बारे में कुछ बात हुई। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने उनके (बांग्लादेश के खिलाड़ियों) बारे में कुछ कहा था।

close whatsapp