WPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद Smriti Mandhana को हुआ बड़ा फायदा, 30 प्रतिशत बढ़ेगी 'Brand Value' - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद Smriti Mandhana को हुआ बड़ा फायदा, 30 प्रतिशत बढ़ेगी ‘Brand Value’

WPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन निराशाजनक था। लेकिन फिर स्मृति मंधाना ने अपनी कैप्टंसी स्किल में सुधार किया, और शानदार लीडर बनकर उभरी। 

Smriti Mandhana (Photo Source: X/Twitter)
Smriti Mandhana (Photo Source: X/Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मेन्स टीम आईपीएल 2008 से ट्रॉफी जीतने के पीछे लगी हुई है। टीम तीन बार फाइनल में भी पहुंची है, लेकिन हर बार सपना टूटा है। महिला प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वुमेन्स टीम ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर आरसीबी चैंपियन बनी है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और टीम ने RCB फैंस के सपने को सच किया है।

WPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन निराशाजनक था। लेकिन फिर स्मृति मंधाना ने अपनी कैप्टंसी स्किल में सुधार किया, और शानदार लीडर बनकर उभरी। स्मृति मंधाना की WPL जीत ने उन्हें और उनके साथियों को सुर्खियों में ला दिया है। कई ब्रांड एक्सपर्ट के अनुसार, WPL की जीत के बाद स्मृति मंधाना की ब्रांड वेल्यू बढ़ने की गारंटी है।

30 प्रतिशत बढ़ने वाली है Smriti Mandhana की ब्रांड वेल्यू

Valuation Advisory Services, Kroll के मैनेजिंग डायरेक्टर अविरल जैन ने MSN पर बात करते हुए बताया, ‘वर्तमान में उनकी ब्रांड वैल्यू 10-12 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच है, जो कि वर्ष के अंत तक बढ़ते ब्रांड पोर्टफोलियो और शुल्क के साथ लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।’

अविरल जैन ने आगे बताया, ‘इस उपलब्धि ने उन्हें (मंधाना) सुर्खियों में ला दिया है, कई सारे ब्रांड स्मृति मंधाना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहेंगे। भविष्य में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेन्स और वुमेंस टीम को एक साथ एड में देखा जा सकता है।’ 

क्या इस साल डबल ट्रॉफी जीतेगी RCB टीम..?

आईपीएल 2024 22 मार्च से शुरू होने वाला है, सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पिछला सीजन कुछ खास नहीं था, टीम ने 14 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स में छठे पायदान पर थी। 19 मार्च को RCB Unbox Event में टीम में आत्मविश्वास नजर आ रहा था। विराट कोहली ने कहा था कि इस साल टीम ट्रॉफी डबल करने के लिए पूरा जोर दिखाएगी।

close whatsapp