यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका में किया बल्ले से धमाका, डेब्यू टेस्ट में ही शतकवीर बन मचाई सनसनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका में किया बल्ले से धमाका, डेब्यू टेस्ट में ही शतकवीर बन मचाई सनसनी

जायसवाल टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

Yashasvi Jaiswal Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है। जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन के साथ मुकाबले में पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा है। पहले दिन रविचंद्रन अश्विन-रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने वेस्टइंडीज को 150 के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल (40*) व रोहित शर्मा (30*) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। आज खेल का दूसरा दिन शुरू हुआ तो दोनों बल्लेबाजों ने उसी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। खास कर बाएं हाथ के बल्लेबाज डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की।

यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा का पूरा साथ दिया और अपने पहले टेस्ट में इतिहास रचते हुए शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने 215 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। इस दौरान अपनी पारी में जायसवाल ने 11 चौके लगाए। वह टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

जायसवाल के शतक लगाते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। फैन्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी और इस खब्बू बल्लेबाज की खूब प्रशंसा की।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन-

 

 

 

मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन भी भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाये रखा है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 150 से अधिक रनों की साझेदारी करते हुए वेस्टइंडीज के स्कोर को पार कर लिया है और कैरेबियाई टीम पर भारत ने 50 रनों से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है। खबर लिखे जाने तक यशस्वी जायसवाल 102 रन और रोहित शर्मा 91 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

इससे पहले डे-1 का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने यशस्वी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जायसवाल एक वाइब्रेंट क्रिकेटर हैं, बेहद प्रतिभाशाली हैं। मुझे उम्मीद है वह अपने करियर में कुछ हासिल करेगा। हम उसके बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन देखने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल के बारे में ये क्या बोल गए अश्विन?

close whatsapp