Cricket Buzz: जाने 17 सितंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 17 सितंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

भारत के 8वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने पर दिग्गज हस्तियों ने प्रशंसा की।

Team India
Team India

भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी। उन्होंने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

सिराज के इस अद्भुत प्रदर्शन के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। उनकी तारीफ में पूरा सोशल मीडिया टूट पड़ा। सिराज के इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही भारत ने 8वीं बार एशिया कप ट्रॉफी को अपने नाम किया। भारत की इस जबरदस्त जीत पर दिग्गज हस्तियों ने प्रशंसा की, वहीं आईसीसी ने भारत के चैंपियन बनने पर पोस्ट किया।

मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तो उन्होंने अपनी पुरस्कार की राशि श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफ को समर्पित कर दिया। इसके अलावा एसीसी और एसएलसी ने कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 50,000 यूएस डॉलर पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।

 

 

https://twitter.com/SDhawan25/status/1703400415503728724

 

 

 

close whatsapp