टी-20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली नहीं चंद्रमुखी बल्लेबाजी कर रही थी! ये क्या कह रहे हैं अश्विन - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली नहीं चंद्रमुखी बल्लेबाजी कर रही थी! ये क्या कह रहे हैं अश्विन

अश्विन ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच में अंतिम गेंद पर मैच-जिताऊ एक रन बनाकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी।

Virat Kohli and R Ashwin (Image Source: Getty Images)
Virat Kohli and R Ashwin (Image Source: Getty Images)

अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लास्ट-बॉल थ्रिलर की यादें ताजा की। आपको बता दें, टीम इंडिया ने एमसीजी में मौजूद 90,000 से अधिक फैंस के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अंतिम ओवर में चार विकेट से मात देकर क्रिकेट के इतिहास की सबसे रोमांचक और यादगार जीत दर्ज की थी, और इस मैच के हीरो विराट कोहली थे।

इस भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 12 मैच में अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए आर अश्विन ने कहा कि जब वह क्रीज पर आए तो देखा कि कोहली (नाबाद 82) बहुत अधिक उत्साहित थे, और उन्हें लगता है कि चेज के दौरान दिग्गज बल्लेबाज के अंदर एक आत्मा ने प्रवेश कर लिया था।

पाकिस्तान के खिलाफ कोई रूह विराट कोहली के अंदर चली गई थी: रविचंद्रन अश्विन

आपको बता दें, अश्विन ने इस मैच में अंतिम गेंद पर मैच-जिताऊ एक रन बनाकर भारत को यादगार जीत दिलाई थी, लेकिन कोहली ने बल्ले के साथ जो प्रदर्शन किया उसे शायद ही कोई भारतीय फैन भुला पाए। उन्होंने केवल 53 गेंदों पर 82* रनों की शानदार पारी खेली और भारत को यादगार जीत दिलाई थी।

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “मुझे सच में लगता है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान विराट के अंदर कोई आत्मा घुस गई थी। आप उनके द्वारा खेले गए सभी शॉट्स को भूल जाए, पहली 45 गेंदों का सामना करने के बाद, वह आश्चर्यजनक रूप से उत्साहित नजर आ रहे थे। हम सभी ने विराट में उस गंगा को देखा, जो चंद्रमुखी में बदल गई थी।

विराट कोहली ने अपनी तेज आंखों से इशारा करते हुए मुझे सुझाया कि अंतिम गेंद को कहां मारा जाए। जिसके बाद मैंने खुद से कहा ‘मैं वह करने की कोशिश करूंगा, जो मैं कर सकता हूं’। जैसे ही मैं बल्लेबाजी करने आया, मैंने दिनेश कार्तिक को मन में खूब कोसा और फिर बाद में सोचा, नहीं नहीं, यह रीसेट करने का समय है। हमारे पास अभी भी समय है, चलो वहीं करते हैं, हम जो करने यहां आए है।”

close whatsapp