भारत को मात देना है तो खेलने होंगे पूरे 50 ओवर: वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत को मात देना है तो खेलने होंगे पूरे 50 ओवर: वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस

फिल सिमंस वेस्टइंडीज की गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर चिंतित नहीं है।

HOBART, AUSTRALIA – DECEMBER 08: West Indies coach Phil Simmons looks on during a West Indies training session at Blundstone Arena on December 8, 2015 in Hobart, Australia. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। आगामी घरेलू सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने कहा अगर वे टीम इंडिया को मात देना चाहते हैं, तो उन्हें पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने और अच्छी साझेदारी करने की जरूरत है।

फिल सिमंस चाहते हैं कि उनके बल्लेबाज पूरे 50 ओवर खेले, और उनमे से कम से कम कोई एक बल्लेबाज शतक लगाए और वेस्टइंडीज की पारी संभाले ताकि वे आगामी वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी चुनौती दें सके। ये तीन वनडे मैच 22, 24 और 27 जुलाई को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाएंगे।

फिल सिमंस वेस्टइंडीज की गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर चिंतित नहीं है

फिल सिमंस ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा: “हमारे लिए सबसे ज्यादा ये मायने रखता है कि हम अपने 50 ओवर कैसे  बल्लेबाजी करते हैं। हमें 50 ओवर बल्लेबाजी करनी है, और अपनी पारी और साझेदारियों को एक साथ रखना है। किसी न किसी बल्लेबाज को शतक बनाने और टीम को एक साथ रखने की कोशिश करनी होगी।”

मुख्य कोच वेस्टइंडीज की गेंदबाजी और फील्डिंग के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं है, इस तथ्य के बावजूद कि उन्हें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। फिल सिमंस ने अंत में कहा: “हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग में प्रतिदिन सुधार हो रहा है। हम फील्डिंग को बहुत ऊंचा स्थान देते हैं, क्योंकि जितनी अच्छी हमारी गेंदबाजी होगी, उतनी ही अच्छी फील्डिंग होनी चाहिए ताकि विकेट आसानी से लिए जा सके। हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हमें केवल विपक्षी टीम को अधिक रन बनाने से रोकना होगा।”

यहां देखिए वेस्टइंडीज की वनडे टीम –

निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शमरह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जेडेन सील्स

close whatsapp