लंदन में भारतीय विकेटकीपर तानिया भाटिया का समान हुआ चोरी, ECB को जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

लंदन में भारतीय विकेटकीपर तानिया भाटिया का समान हुआ चोरी, ECB को जमकर लगाई फटकार

तानिया ने ट्वीट कर कहा कि, 'मैं बेहद निराश और हैरान हूं। मैरियट होटल लंदन में मेरे रूम में से किसी ने मेरा बैग चोरी कर लिया है। इस बैग में कैश, कार्ड, घड़ी और ज्वैलरी थी।'

Taniya Bhatia
Taniya Bhatia. (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया ने सोमवार (26 सितंबर) को सोशल मीडिया पर दावा किया कि इंग्लैंड बनाम भारत के बीच वनडे सीरीज के दौरान जब वो लंदन में थी तब होटल के उनके कमरे में कुछ लोग घुस आए और उनका काफी महंगा सामान लूट कर ले गए। बता दें, 10 सितंबर से 24 सितंबर के तक इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई। तानिया भाटिया भी इस भारतीय टीम का हिस्सा थी।

तानिया भाटिया ने आरोप लगाया कि ECB ने भारतीय क्रिकेट टीम को बेहद कम सिक्योरिटी मुहैया करवाई थी। तानिया ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं बेहद निराश और हैरान हूं। मैरियट होटल लंदन में मेरे रूम में से किसी ने मेरा बैग चोरी कर लिया है। इस बैग में कैश, कार्ड, घड़ी और ज्वैलरी थी। महिला टीम के लिए खेलते हुए मैं इस होटल रूम में रूकी थी। यह बेहद असुरक्षा की बात है।@MarriotBonvoy @marriott.’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मामले की तुरंत जांच होगी और जल्द से जल्द इसका रिजल्ट भी सामने आएगा। @ECB_cricket के पसंदीदा होटल पार्टनर में सुरक्षा की इस तरह की कमी चौंकाने वाली है। उम्मीद करती हूं कि इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही होगी।’

ECB ने तानिया भाटिया के ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात की जाए तो पहले खेली गई तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में टीम को 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी वहीं वनडे सीरीज में टीम ने जबरदस्त वापसी की और 3-0 से इंग्लैंड को क्लीनस्वीप किया।

टीम ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला लॉर्ड्स में खेला। यह मैच झूलन गोस्वामी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था और भारतीय महिला टीम ने अपनी इस अनुभवी गेंदबाज को शानदार विदाई दी।

बता दें, विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया 1 से 15 अक्टूबर तक बांग्लादेश के सिलहट में खेले जाने वाले महिला एशिया कप के लिए दो रिजर्व खिलाड़ियों में से एक हैं। इस मुख्य टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही है जबकि उप-कप्तानी का जिम्मा स्मृति मंधाना को मिला है। टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और इसी फॉर्म को वो आगे भी ले जाना चाहेंगी।

close whatsapp