माइकल वॉन ने वसीम जाफर को सोशल मीडिया पर फिर से किया ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

माइकल वॉन ने वसीम जाफर को सोशल मीडिया पर फिर से किया ट्रोल

ब्रेड हैडिन सहायक कोच के रूप में कार्य करेंगे, वहीं चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाज कोच बनाया गया है।

Michael Vaughan and Wasim Jaffer. (Photo Source: Getty Images)
Michael Vaughan and Wasim Jaffer. (Photo Source: Getty Images)

सोशल मीडिया पर वसीम जाफर और माइकल वॉन के बीच हमेशा से ही मजेदार भिड़ंत देखने को मिलती है। बता दें, हाल ही में IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने आगामी IPL सत्र के लिए अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा की है। वसीम जाफर को फ्रेंचाइजी टीम का बल्लेबाज कोच नियुक्त किया गया। इसी को लेकर अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने जाफर को जमकर ट्रोल किया है।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज 2019 से फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, लेकिन 2022 में मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने बल्लेबाजी कोच की भूमिका से हटने का फैसला किया। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी निभाने को दी है।

इस घोषणा के बाद माइकल वॉन ने ट्विटर पर यह सवाल उठाया कि आखिर कोई ऐसे खिलाड़ी को क्यों बल्लेबाज कोच नियुक्त करेगा जिसका विकेट मेरे जैसे पार्ट टाइम गेंदबाज ने झटका हो। माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि, ‘जो मेरी गेंदबाजी में आउट हो गया हो वो टीम का बल्लेबाज कोच है।’

IPL 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी PBKS

बता दें, आगामी IPL सत्र के लिए पंजाब फ्रेंचाइजी ने ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। ब्रेड हैडिन सहायक कोच के रूप में कार्य करेंगे, वहीं चार्ल लैंगवेल्ट को गेंदबाज कोच बनाया गया है। वसीम जाफर को बल्लेबाज कोच के रूप में शामिल किया गया है। टीम ने अपने पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया है।

वहीं अगले सत्र में शिखर धवन टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। टीम ने कैरेबियाई ऑलराउंडर ओडेन स्मिथ, प्रेरक मांकड़, रितिक चटर्जी, ईशान पोरेल, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल और संदीप शर्मा जैसे कई अन्य क्रिकेटरों को भी रिलीज किया। आगामी IPL मिनी नीलामी में खर्च करने के लिए उनके पास अब 32.2 करोड़ रुपये हैं। टीम अगले सत्र के कप को अपने नाम करना चाहेगी।

इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन:

शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, अथर्व तायडे, बलतेज सिंह, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), राहुल चाहर, राज बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान

close whatsapp