तो इस वजह से संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को दिया जा रहा था मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इस वजह से संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को दिया जा रहा था मौका

मैं यह सबको बता देना चाहता हूं कि संजू सैमसन को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी: शिखर धवन

Shikhar Dhawan and Sanju Samson (Pic Source-Twitter)
Shikhar Dhawan and Sanju Samson (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड दौरे के लिए गई भारतीय टीम के वनडे कप्तान शिखर धवन ने खुलासा किया कि आखिर क्यों खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को तीनों वनडे मुकाबलों में खिलाया गया और इन्फॉर्म संजू सैमसन को मात्र एक वनडे मैच में प्लेइंग XI में शामिल किया गया। बता दें, जहां एक तरफ ऋषभ पंत ने पहले वनडे में 15 रन बनाए थे वहीं तीसरे और अंतिम वनडे मैच वो 10 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं संजू सैमसन की बात की जाए तो उन्हें मात्र एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। बता दें, संजू सैमसन ने अभी तक 11 वनडे मुकाबलों में 66 के औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। उनको पहले वनडे के बाद बेंच पर बैठा दिया गया और उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग XI में शामिल किया गया।

आपको यह देखना होता है कि कौन मैच विनर है: शिखर धवन

शिखर धवन की माने तो पहले कई मुकाबलों में ऋषभ पंत मैच विनर साबित हुए हैं और बड़ी पिक्चर को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया। साथ ही धवन ने संजू सैमसन की भी जमकर तारीफ की और यह भी कहा कि अब उन्हें ज्यादा दिनों तक अपने मौके का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बारिश की वजह से रद्द हो गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच के बाद शिखर धवन ने मैच कांफ्रेंस में कहा कि, ‘आपको बड़ी पिक्चर देखने की जरूरत होती है और साथ ही यह भी देखना होता है कि कौन मैच विनर है। आपकी सोच और आंकड़े इसी चीज पर लागू होते हैं।

हम सब जानते हैं कि संजू सैमसन को जब भी मौका मिला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन कभी-कभी आपको अपने मौके का इंतजार करना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पंत के पास मैच विनर होने की कला है। लेकिन मैं यह सबको बता देना चाहता हूं कि संजू सैमसन को अब ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’

इस दौरे के बाद अब भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे के लिए जाना है। 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है इस दौरे में वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

close whatsapp