सोफी मोलिनक्स को हुई खून की उल्टी, लेकिन फिर भी की फील्डिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

सोफी मोलिनक्स को हुई खून की उल्टी, लेकिन फिर भी की फील्डिंग

फील्डिंग करने के दौरान सोफी के होंठ के पास जा लगी थी गेंद।

Sophie Molineux. (Photo Source: Twitter)
Sophie Molineux. (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है, लेकिन इस सीरीज के आखिरी मैच में सोफी मोलिनक्स ने जमकर सुर्खियां बटोरी। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्रमुख खिलाड़ी सोफी मोलिनक्स को इस मैच के दौरान गेंद से गंभीर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने फिर भी फील्डिंग करने का फैसला किया।

सोफी मोलिनक्स को कैसे लगी चोट?

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारती महिला टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया, वहीं सीरीज के आखिरी 2 मैच काफी ज्यादा रोमांचक भी रहे। लेकिन दूसरे वनडे में अंपायर के फैसले को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। तीसरे मैच में भारत ने जीत अपने नाम की, लेकिन सभी का फोकस सोफी पर हो गया।

*फील्डिंग करने के दौरान सोफी के होंठ के पास जा लगी थी गेंद।
*इसके बाद सोफी मोलिनक्स करने लगी खून की उल्टी।
*सोफी को बाकी खिलाड़ियों ने आकर संभाला।
*लेकिन कुछ देर बाद ही सोफी मोलिनक्स मैदान पर लौट आई।

सोफी मोलिनक्स को लगी चोट का वीडियो

भारतीय महिला टीम ने जीता आखिरी मैच

भारतीय टीम के लिए सीरीज खराब रही, जहां मेजबान टीम ने शुरुआती 2 मैच जीत कर सीरीज में अजय बढ़त बना ली थी। लेकिन आखिरी मैच में टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की, साथ ही मैच भी आखिरी ओवर तक गया और काफी ज्यादा रोमांचक भी रहा। दूसरी ओर इस हार से ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का वनडे क्रिकेट में पिछले 26 मैचों से चला आ रहा विजयी रथ भी रोक गया।

*ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर बनाए थे 264 रन।
*भारत की तरफ से गेंदबाजी में अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने लिए थे 3 विकेट।
*बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम को दिलाई थी अच्छी शुरुआत।
*झूलन गोस्वामी ने आखिरी ओवर में मारा था जीत के लिए शॉट।

close whatsapp