सोशल मिडिया पर हरभजन से गांगुली ने मांगी माफ़ी
अद्यतन - नवम्बर 25, 2017 7:32 अपराह्न
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से अपनी की गई गलती की माफी मांगी है. सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह से माफी मांगी है गांगुली ने सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह की पोस्ट की गई फोटो पर एक ट्वीट किया था और उसी ट्वीट में हुई गलती की माफी गांगुली ने हरभजन सिंह से सोशल मिडिया पर मांगी है.
Satnam Shri waheguru ji 🙏🙏🙏🙏.. sab nu khush te tandrust rakhna malka 🙏🙏🙏 #Blessings #blessed #shukrana 🙏🙏🙏 @Geeta_Basra pic.twitter.com/pTuJQHaY8Q
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 20, 2017
दरअसल कुछ दिन पहले हरभजन सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए गए थे स्वर्ण मंदिर में दर्शन के बाद हरभजन ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीर खिचवाई थी जिसे भज्जी ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था. ‘सतनाम श्री वाहेगुरु जी, हे मालिक, सभी को खुश और स्वस्थ रखना’ हरभजन की तस्वीर पर सौरव गांगुली ने ट्वीट किया. लेकिन उस ट्वीट में दादा ने एक छोटी सी गलती कर दी.
सौरव गांगुली ने हरभजन सिंह के ट्विटर पर शेयर की गई अपने परिवार की तस्वीर पर ट्वीट करते हुए लिखा. ‘ बेटा बहुत सुंदर है भज्ज..बहुत प्यार देना’. लेकिन थोड़ी देर बाद सौरव गांगुली को याद आया कि उन्होंने ट्वीट गलत कर दिया है और फौरन दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा. ‘ माफ करना बेटी बहुत सुंदर है… अब उम्र बढ़ रही है भज्ज. गांगुली की इस गलती पर भले ही हरभजन सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी फिर भी दादा ने माफ़ी मांगी
@harbhajan_singh ..🙏 maf karna beti bahut sundoor hai..getting old bhajj ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 20, 2017
सौरव गांगुली की कप्तानी में हरभजन सिंह ने साल 2001 में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हैट्रिक विकेट लेकर भारतीय टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी. और उसी मैच के बाद हरभजन सिंह को टर्मिनेटर के नाम से पुकारा जाने लगा. भज्जी ने 1998 में टेस्ट डेब्यू किया था उस वक्त कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन थे. हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग के मुंबई इंडियंस टीम और पंजाब राज्य क्रिकेट टीम 2012-13 के भूतपूर्व कप्तान रह चुके हैं .