खराब परफॉर्मेंस के बाद भी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की गांगुली ने की तारीफ
अद्यतन - दिसम्बर 19, 2017 9:16 अपराह्न
भारत के पूर्व कप्तान प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम की समीक्षा की. जहां दादा ने अजिंक्य रहाणे का टीम में शामिल होने की बात पर कहा कि रहाणेका श्रीलंका के साथ हुए श्रृंखला में खराब प्रदर्शन और दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम में चयन दोनों अलग विषय हैं. अजिंक्य रहाणे का विदेशों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
दादा ने साफ तौर पर कहा कि अजिंक्य रहाणे एक विशेष तरह के बल्लेबाज हैं जिनका हाल के दिनों में बेहतर प्रदर्शन न करना चिंता का विषय नहीं है. भारत के लिए अच्छी खबर ये है की दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में शामिल कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के साथ सभी खिलाड़ी अपने अच्छे फॉर्म में है साथ ही दादा ने गेंदबाजों के आक्रामक प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की.
सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि उछाल वाली पिचों पर हार्दिक पांड्या को सही जगह पर आजमाने की जरूरत है वहीं दादा ने रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी खासा विश्वास दिखाया है. जहां दादा ने विदेशी पिचों पर अपने अनुभव पर टीम को सलाह देते हुए कहा कि हमे इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि पिच कैसा है इसके अनुसार हमे टीम में परिवर्तन करने की जरूरत होगी.
वहीं उन्होने कहा कि अगर पिच सपाट है तो हमे टीम में एक गेंदबाज और अगर पिच पर घांस जो तो हमे टीम में एक बल्लेबाज अधिक खिलाने की जरूरत होगी. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले सौरव गांगुली के लिए इस तरह का नसीहत टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.