आप इतनी जल्दी इस भारतीय टीम की तुलना किसी से नहीं कर सकते - सौरव गांगुली - क्रिकट्रैकर हिंदी

आप इतनी जल्दी इस भारतीय टीम की तुलना किसी से नहीं कर सकते – सौरव गांगुली

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly. (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली का युग इस समय कप्तानी और एक बल्लेबाज के तौर पर काफी शानदार चल रहा है जिस कारण उनकी तुलना कई सारे पूर्व खिलाड़ियों के साथ की जाती है जिसमे सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी तुलना अक्सर देखने को मिल जाती है और एक कप्तान के रूप में उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी के साथ होती है वो तब जब से उन्होंने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में शानदार कप्तानी की थी.

दूसरी टीमों से नहीं होनी चाहिए तुलना

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा भारतीय टीम की किसी और दूसरी टीम से तुलना करने को लेकर जल्दबाजी कहा है. गांगुली जो इस समय एक कमेंटेटर के साथ बंगाल क्रिकेट संघ के प्रेसिडेंट भी है उन्होंने सीएनएन न्यूज़ 18 से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय क्रिकेट की हर जनरेशन ने एक महान खिलाड़ी को देखा है और इसी कारण इन सभी को एक दूसरे से तुलना करना बेहद कठिन है.

समय देने की जरूरत

सौरव गांगुली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “मौजूदा भारतीय टीम की तुलना अभी नहीं करनी चाहिए उन्हें कम से कम एक लम्बा समय देना चाहिए. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जिन्होंने ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है उन्हें भी अभी सिर्फ 2 साल का समय ही बीता है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए.”

बाकी खिलाड़ियों को समय देने की जरूरत

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 10 और 11 साल का समय बीत चुका है खेलते हुयें वहीँ रहाणे, रोहित और मुरली विजय को अभी सिर्फ 4 से 5 साल ही बीते है, इसलिए मैं इन खिलाड़ियों को अभी और समय देना चाहता हूँ जिसके बाद मैं इस जनरेशन की तुलना कर सकता हूँ, क्योंकी जब भी किसी भी टीम की आप तुलना करेंगे तो उस टीम को कुछ समय देना जरुरी है.

close whatsapp