सौरव गांगुली

गेंदबाजों को पड़ रही मार को देखकर दादा को आई तरस, कहा- बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस….

IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं सौरव गांगुली।

Sourav Ganguly (Photo Source: Getty Images)
Sourav Ganguly (Photo Source: Getty Images)

भारत के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मौजूदा क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने मौजूदा आईपीएल सीजन में हो रहे एकतरफा मुकाबले पर चिंता जताई है। सपाट पिचों और बल्लेबाजों के पक्ष में नए नियमों के साथ, गेंदबाज के लिए यह सीजन काफी कठिन रहा है। बॉलर्स को एक-एक विकेट लेने और एक-एक रन बचाने के लिए काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ा है।

इस साल आईपीएल में रनों का अंबार लगा रहा है, कई टीमों ने आसानी से 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इस सीजन अधिक मैचों में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच बनाई गई है और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए खूब रन बनाए हैं। विकल्प के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की अनुमति देने वाले ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम ने गेंदबाजों के लिए इस टूर्नामेंट को और भी मुश्किल बना दिया है।

क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन होना काफी जरूरी- सौरव गांगुली

गांगुली का मानना है कि क्रिकेट में हमेशा बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का खेल होना चाहिए। इंडिया टुडे के हवाले से प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली ने कहा कि, “गेंदबाजों के लिए यह आसान नहीं है। उन्हें हर जगह पर मारा जा रहा है और यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर भविष्य में ध्यान देने की जरूरत है, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन।”

महान सलामी बल्लेबाज ने गेंदबाजों की खराब स्थिति के उदाहरण के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद के पावरप्ले में 125 रन बनाने और ट्रैविस हेड की 32 गेंदों में 89 रन की पारी का हवाला दिया। हालांकि, पूर्व बल्लेबाज अकेले नहीं हैं जिन्होंने गेंदबाजों को लेकर चल रही चिंता के बारे में बात की है। इससे पहले महान सुनील गावस्कर ने भी कहा था कि गेंदबाजों को बचाने के लिए हमें बाउंड्री को लंबा कर देना चाहिए।

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) से होगा। इस मैच से पहले गांगुली ने यह घोषणा की कि स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आगामी मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

close whatsapp