क्या इंग्लैंड में होगा रवि शास्त्री के भविष्य पर फैसला? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या इंग्लैंड में होगा रवि शास्त्री के भविष्य पर फैसला?

रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम ने विदेशी धरती पर कई सीरीज अपने नाम की है।

getty images
getty images

टीम इंडिया के प्रमुख कोच के तौर अपनी सेवा देर रहे रवि शास्त्री पर हर दिन कोई ना कोई बड़ी अपडेट आती रही है, इसकी कड़ी में एक और खबर निकल कर सामने आई है। जो कोच शास्त्री के पद से जुड़ी है, गौरतलब है कि कल खबर आई थी को वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम का साथ छोड़ देंगे।

रवि शास्त्री पर कौन लेगा फैसला?

टीम इंडिया को लंबे समय से कोचिंग दे रहे रवि शास्त्री के कार्यकाल के दौरान कई बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं, वहीं अब उनके कार्यकाल का समय पूरा होने जा रहा है। जिसके बाद इस पद को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं, साथ ही इस पद के लिए 1-2 नाम भी सामने आए हैं।

*BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली इस समय लॉर्ड्स में हैं मौजूद।
*सचिव जय शाह के साथ देख रहे हैं लॉर्ड्स टेस्ट मैच।
*सूत्रों के अनुसार, इस दौरान दोनों कर सकते हैं रवि शास्त्री के भविष्य पर चर्चा। .
*बाकी सपोर्टिंग स्टाफ को लेकर हो सकती है बात।
*टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है रवि शास्त्री का कार्यकाल।

शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक नजर

रवि शास्त्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, फिर वो चाहे मैदान हो या फिर कमेंट्री हो। इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुलकर अपनी बात रखी है, जो कोचिंग के दौरान भी देखने को मिली, साथ इस दौरान टीम इंडिया ने कई बड़े दौरों पर जीत अपने नाम की।

*रवि शास्त्री की कोचिंग में विदेशी धरती पर टीम इंडिया प्रदर्शन रहा शानदार।
*ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 2 टेस्ट सीरीज की अपने नाम।
*रवि शास्त्री के कार्यकाल में साउथ अफ्रीका में टीम ने वनडे और टी-20 सीरी जीती।
*टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइल खेला।
*WTC फाइनल में टीम इंडिया ने बनाई अपनी जगह।
*लेकिन इस दौरान टीम इंडिया नहीं जीत पाई एक भी ICC ट्रॉफी।

close whatsapp