सौरव गांगुली पृथ्वी शॉ

IPL 2024: क्यों दिल्ली की प्लेइंग XI से बाहर हैं पृथ्वी शॉ? सौरव गांगुली ने बताई बड़ी वजह

IPL 2024 के पहले मैच में पृथ्वी शॉ को नहीं मिला था खेलने का मौका।

Prithvi Shaw and Sourav Ganguly. (Photo Source: Twitter)
Prithvi Shaw and Sourav Ganguly. (Photo Source: Twitter)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मैच में विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिया। टीम के इस फैसले से हर कोई हैरान था। इसके बाद हर कोई उनके उस फैसले पर सवाल खड़े कर रहा है। लेकिन इसी बीच दिल्ली के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने इस फैसले के पीछे का कारण बताया।

सभी ऐसा सोच रहे थे कि DC के लिए उस मैच में पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपन करेंगे, लेकिन DC ने वॉर्नर और मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के साथ ओपनिंग करने का विकल्प चुना। गांगुली ने बताया कि वे इस संयोजन के लिए गए क्योंकि मार्श और वॉर्नर को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साथ ओपनिंग करने में सफलता मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यक्रम के लिए शॉ से पहले युवा रिकी भुई को तरजीह दी गई।

पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI से बाहर करने पर बोले सौरव गांगुली

इंडिया टुडे के मुताबिक गांगुली ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “पृथ्वी शॉ एक सलामी बल्लेबाज हैं। हमने मार्श और वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया है और रिकी भुई मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। इसलिए वे अलग-अलग स्थानों पर बल्लेबाजी करते हैं। भुई की वजह से ऐसा निश्चित तौर पर नहीं हुआ है। यह एक अलग ओपनिंग संयोजन है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की है और उन्होंने साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हमने ऐसा करने का फैसला किया।”

गांगुली ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ को पृथ्वी शॉ के चोटिल होने और रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई के साथ उनकी जिम्मेदारियों के कारण ऑफ सीजन में उनके साथ काम करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला।

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, “दुर्भाग्य से, वह लंबे समय तक चोटिल रहे। नॉर्थम्प्टनशायर में काउंटी के लिए इंग्लैंड जाने के बाद, जहां उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला और लेकिन वहां वो चोटिल हुए उनके घुटने का लिगामेंट फट गया, वो फरवरी तक फिट नहीं हुए थे। फिटनेस हासिल करने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेला।”

close whatsapp