कोहली और धवन की तरह बाकी बल्लेबाजों को भी खेलना होगा – सौरव गांगुली
अद्यतन - फरवरी 13, 2018 3:24 अपराह्न
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर अभी तक जिस तरह का खेल का प्रदर्शन किया है वैसा शायद इससे पहले के दौरों पर गयीं हो किसी भारतीय टीम ने किया हो टेस्ट सीरीज के तीनों मैच में टीम ने अफ्रीका की बराबरी की टक्कर दी जिसके बाद भले ही टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पडा हो लेकिन इसका लाभ वनडे सीरीज में मिलता हुआ दिख रहा है जिसके पहले चार वनडे मैच में टीम इंडिया ने 3-1 की बढत ले रखी और उसे इस सीरीज को जीतने के लिए सिर्फ 1 मैच में और जीत हासिल करनी होगी.
धवन और कोहली पर निर्भर
भारतीय टीम के वनडे सीरीज में जहाँ अभी तक गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है तो वहीँ बल्लेबाजी में टीम कोहली और धवन पर ही निर्भर दिख रही है जो एक चिंता का विषय जरुर है क्योंकी यदि ये दोनों बल्लेबाज नहीं चलते है तो दूसरा कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं दिख रहा जो रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ले सके और इसी पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपनी इस चिंता को व्यक्त किया है.के 15 ओवर में
दोनों अच्छा खेल रहे है
सौरव गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “शिखर धवन और विराट कोहली इस समय काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये दोनों रन रेट को भी नहीं गिरने देते है और यदि इन दोनों में कोई भी जल्दी आउट होता है तो दूसरा पारी को आगे ले जाने का काम करता है और यही पिछले वनडे मैच में आखिर के 15 ओवर में नहीं हो सका था.
बारिश ने बिगाड़ा खेल
पिछले वनडे मैच में भारतीय टीम को मिली हार पर गांगुली ने कहा कि “बारिश की वजह से इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों को गेंद में ग्रिप करने में कठिनाई हो रही थी जिस वजह से गेंद स्किड करके बल्ले पर काफी अच्छी आ रही थी जिस कारण उन्हें रन बनाने में काफी आसानी हुयीं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि अफ्रीका के बल्लेबाज अच्छा खेलने लगे है.